पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में छठवीं बार शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 86 वर्षीय सिंह को अपने कक्ष में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान सदन के नेता थावर चंद गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा और पार्टी के के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी मौजूद थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा भजपा के कुछ नेता इस दौरान उपस्थित थे.
Administered oath to Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh as Rajya Sabha MP in my Chamber in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/RslwhDElNH
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 23, 2019
नायडू ने बाद में ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को राज्यसभा में अपने कक्ष में आज राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण कराई.' उन्होंने शपथ ग्रहण की तस्वीरें भी ट्वीट कीं. इन तस्वीरों में सिंह की पत्नी गुरशरण कौर भी दिखाई दे रही हैं. सिंह राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य पुन: चुने गए हैं. उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है क्योंकि भाजपा ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. भाजपा के राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जिसके बाद यह सीट प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास चली गयी है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह छठी बार राज्यसभा सदस्य बने, राजस्थान से निर्विरोध निर्वाचित
मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का ऊपरी सदन में कार्यकाल इस साल 14 जून को समाप्त हो गया था. पूर्व में उन्होंने राज्यसभा में करीब 28 वर्ष असम का प्रतिनिधित्व किया था. राज्यसभा सदस्य के रूप में यह उनका छठा कार्यकाल होगा. वह इससे पहले 1991, 1995, 2001, 2007 और 2013 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. वह 1998 से 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे और प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक सदन के नेता थे. सिंह सदन के चौथे सर्वाधिक आयु के सदस्य हैं. सदन में 96 वर्षीय राम जेठमनाली, 91 वर्षीय मोतीलाल वोरा और 88 वर्षीय सी पी ठाकुर उनसे अधिक आयु के सदस्य हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा में 79 वर्षीय महेंद्र प्रसाद का सातवां कार्यकाल, जेठमलानी का छठवां कार्यकाल और वोरा का चौथा कार्यकाल है.
VIDEO : डॉ मनमोहन सिंह की राजस्थान से उम्मीदवारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं