विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2021

NDTV की पूर्व पत्रकार निधि राजदान हुईं "फर्जीवाड़े की शिकार", हार्वर्ड में पढ़ाने का ऑफर झूठा निकला

निधि राजदान का कहना है कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के ऑफर में हो रही देरी को लेकर कुछ खामी महसूस कर रही थीं, लेकिन उन्हें बताया गया था कि प्रशासनिक असंगतियों के कारण ऐसी देरी हो रही है.

NDTV की पूर्व पत्रकार निधि राजदान हुईं "फर्जीवाड़े की शिकार", हार्वर्ड में पढ़ाने का ऑफर झूठा निकला
राजदान को यह यकीन दिलाया गया कि उन्हें सितंबर में हार्वर्ड में ज्वाइन करना है.
नई दिल्ली:

एनडीटीवी की पूर्व पत्रकार निधि राजदान ने शुक्रवार को ट्वीट करके उनके साथ हुए बेहद गंभीर ऑनलाइन फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. राजदान को हाल ही में पता चला है कि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई कराने का जो ऑफर दिया गया था, वह फर्जी है. राजदान (Former NDTV journalist Nidhi Razdan) ने पिछले साल एनडीटीवी में अपने 21 साल के करियर को अलविदा कह दिया था, ताकि वे हार्वर्ड (Harvard University)में जाकर अध्यापन कार्य कर सकें.

निधि राजदान (Nidhi Razdan) ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा, मुझे यह यकीन दिलाया गया था कि वह सितंबर में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य शुरू करने वाली हैं. लेकिन जब वह अपनी नई जॉब के लिए तैयारी भी कर रही थीं तो उन्हें बताया गया कि कोरोना की महामारी के कारण कक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी. निधि राजदान का कहना है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के ऑफर में हो रही देरी को लेकर कुछ गड़बड़ी का आभास उन्हें हो गया था, लेकिन उन्हें बताया गया था कि प्रशासनिक विसंगतियों के कारण ऐसी देरी हो रही है. 

राजदान ने कहा, पहले मैंने इन विसंगतियों को यह कहकर टाल दिया कि महामारी के असर के कारण ऐसा हो रहा है. लेकिन हाल ही में उनके समक्ष जो रिप्रंजेंटेशन दिया गया था, वह और भी बेचैन करने वाला था. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा. उनके अनुरोध पर राजदान ने जॉब को लेकर पहले हुए संवाद का ब्योरा उन्हें दिया, जिसे उन्हें यही समझा था कि वे आधिकारिक तौर पर यूनिवर्सिटी (Harvard University) के द्वारा भेजे गए हैं.

राजदान ने कहा कि यह जानकारी साझा करने के बाद उन्हें फोन और संदेश के जरिये जो समर्थन मिला है, उसको लेकर वह बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी देरी से साझा करने को लेकर क्षमायाचना भी की. राजदान ने जल्द ही सोशल मीडिया पर पूरी सक्रियता के साथ वापसी का ऐलान भी किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com