कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने बीमार ससुर के ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बेल्लारी जाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जनार्दन रेड्डी की याचिका पर सुनवाई करेगा. जनार्दन रेड्डी ने कहा कि उनके ससुर को हार्ट अटैक आया है और वो हॉस्पिटल में भर्ती है.
कैश ट्रांजेक्शन में अब RTGS और NEFT करने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज, रिजर्व बैंक ने लिया फैसला
जनार्दन रेड्डी को जिन शर्त पर जमानत दी गई है उसके अनुसार वो बेल्लारी नहीं जा सकते. जनार्दन रेड्डी की तरफ से कहा गया कि इससे पहले भी अदालत समय-समय पर अलग-अलग वजहों से उन्हें बेल्लारी जाने की इजाजत दे चुका है. इससे पहले विवाह समारोह में बेल्लारी जाने की इजाजत दी थी. जनार्दन रेड्डी अवैध खनन मामले में आरोपी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं