विज्ञापन

गुजरात के कांग्रेस नेताओं से मिले राहुल गांधी, चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर किया मंथन

बैठक गुजरात में हाल ही में हुए दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की हार और फिर गोहिल के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद हुई है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

गुजरात के कांग्रेस नेताओं से मिले राहुल गांधी, चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर किया मंथन
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों और संगठन मजबूती पर वरिष्ठ नेताओं के साथ 10 जनपथ में बैठक की।
  • बैठक में गुजरात में हाल के उपचुनावों में कांग्रेस की हार और प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल के इस्तीफे के बाद संगठन सुधार पर चर्चा हुई।
  • कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने का निर्णय लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती को लेकर मंथन किया. यह बैठक ‘10 जनपथ' पर हुई और इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव एवं गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी, जगदीश ठाकोर, अमित चावडा और कई अन्य नेता मौजद थे.

यह बैठक गुजरात में हाल ही में हुए दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की हार और फिर गोहिल के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद हुई है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में पार्टी नए अध्यक्ष की घोषणा करेगी. गुजरात विधानसभा की कडी और विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोहिल ने बीते 23 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत दर्ज की, जबकि कडी सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खाते में गई, जहां से उसके उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा विजयी घोषित किये गए. राज्य विधानसभा की इन दो सीट पर 19 जून (बृहस्पतिवार) को मतदान हुआ था और 23 जून ( सोमवार) को नतीजे घोषित किये गए.

गुजरात में कभी मजबूत राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनमें से एक में तीसरे स्थान पर रही.

कांग्रेस के लिए ये नतीजे इस मायने में भी निराशाजनक हैं कि उसने अपने जिला अध्यक्षों को अधिक ताकतवर बनाने की शुरुआत गुजरात से की. उसने संगठन सृजन अभियान के तहत गुजरात में 41 जिला एवं शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com