मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी (90) का भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. वह कई दिनों से बीमार थे. उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि उन्होंने बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली है.
कैलाश जोशी के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. उनकी पत्नी का भी कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार सोमवार को देवास में किया जाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैलाश जोशी के निधन का समाचार का सुनते ही अस्पताल पहुंचे थे.
14 जुलाई 1929 को जन्मे कैलाश जोशी को 'राजनीति का संत' कहा जाता था. वह 1977 से लेकर 1978 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वह 8 बार विधायक चुने गए और लोकसभा, राज्यसभा सांसद के तौर पर भी सेवाएं दीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं