देश में कोरोना वारस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार घटती हुई दिख रही है. पिछले 13 दिनों से कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे बनी हुई है. पिछले एक हफ्ते में यह संख्या 90 हजार के आसपास बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 सितंबर से लगातार यह आंकड़ा 10 लाख के नीचे है. आज (रविवार, 04 अक्टूबर) भी कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 37 हजार 625 दर्ज की गई जो कल की संख्या के मुकाबले 7371 कम है.
India's steady trend of posting high recoveries also continues. 82,260 recoveries registered in the last 24 hours. In contrast, 75,829 new cases have been reported.
— ANI (@ANI) October 4, 2020
The new recoveries have exceeded the new cases in recent days: Ministry of Health & Family Welfare. #COVID19 https://t.co/YzomaLpnzx pic.twitter.com/JrNTnDXpE3
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 11 दिनों में नए मामलों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. आज भी कुल 82 हजार 260 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए जबकि 75 हजार 829 नए लोग इस संक्रमण की चपेट में आए.
CoronavirusIndia: 29 दिन में 30 लाख मामले सामने आए, कुल मरीज 65 लाख के पार
संक्रमण के सक्रिय मामलों में आई कमी देशभर के राज्यों में दिखाई दिए हैं. कल महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2765 सक्रिय मामले घटे हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 1615, उत्तर प्रदेश में 1289, दिल्ली में 1216, ओडिशा में 1030 सक्रिय मामले कम हुए हैं. देश के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 73,171 सक्रिय मामले घटे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं