विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

कश्मीर में जल्द शुरू होगा पहला मल्टीप्लैक्स, लाल सिंह चड्ढा की होगी स्क्रीनिंग

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश के लिए बेहद खास है.

कश्मीर में जल्द शुरू होगा पहला मल्टीप्लैक्स, लाल सिंह चड्ढा की होगी स्क्रीनिंग
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और सोफिया जिले में रविवार को मल्टीपरपज सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अगले कुछ दिनों में राज्य के अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा समेत कुल नौ शहरों में सिनेमा हॉल शुरू किया जाएगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश के लिए बेहद खास है.

पुलवामा और सोफिया में मल्टीपरपज सिनेमा हॉल खुलने से युवाओं को मनोरंजन के नया साधन मिला है. इस इवेंट को देखने के लिए हर उम्र के लोग पुलवामा और सोफिया के सिनेमाहॉल में मौजूद थे. उन्होंने आगे बताया कि अगले मंगलवार को श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स खुलने वाला है.

इस खास मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग कराई जाएगी. सरकार के मिशन युवा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय पर सिनेमाघरों की स्थापना का कार्य किया गया है. उपराज्यपाल ने पुलवामा और शोपियां के सिनेमा हॉल लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: