बिग बॉस (Bigg Boss) की प्रतिभागी ने अपने दोस्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में प्रतिभागी ने अपने दोस्त पर आरोप लगाया है कि दक्षिण दिल्ली स्थित एक फ्लैट में जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं. पुलिस में दी शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया गया है कि 2023 में देवली रोड फ्लैट में ये घटना घटी है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर धारा 376/506 IPC के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला तिगरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दोस्त ने एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया था और उसे खाने को पूछा. एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी ने ड्रिंक में कुछ नशीली चीज मिला दी और उसका रेप किया.
बिग बॉस रिएलिटी शो में एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के कारण एक्ट्रेस व मॉडल ने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
इसे भी पढ़ें- होश आया तो वो मेरे साथ रेप कर रहा था : 21 साल की लड़की ने सोशल मीडिया फ्रेंड पर लगाया आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं