विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

गुड़गांव के अस्पताल में दो घायलों पर गोलीबारी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुड़गांव के एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार को हथियारों से लैस 15 से 20 लोग घुस गए और दो लोगों पर गोलीबारी की।
गुड़गांव: गुड़गांव के एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार को हथियारों से लैस 15 से 20 लोग घुस गए और दो लोगों पर गोलीबारी की।

सनराइज अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि दो घायल व्यक्ति अस्पताल में आए। इलाज के लिए उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। उसी समय हथियार लिए हुए 15 से 20 लोग आईसीयू में घुस गए और भर्ती किए गए दोनों घायलों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

चिकित्सक ने बताया कि गोलीबारी करने के बाद हमलावर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह पुरानी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव अस्पताल, Firing In Gurgaon Hospital, घायलों पर गोलीबारी