विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के उग्रवादियों ने राज्य पुलिस बलों पर हमला किया.  उन्होंने बताया कि पुलिस बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी
इंफाल:

मणिपुर के मोरेह शहर में रविवार रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के उग्रवादियों ने राज्य पुलिस बलों पर हमला किया.  उन्होंने बताया कि पुलिस बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. 

बताते चलें कि तेंगनोउपल जिले के सीमावर्ती शहर में दो जनवरी को भारी गोलीबारी हुई थी, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. गौरतलब है कि मणिपुर में लंबे समय से दो गुटों के बीच लगातार हिंसा हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: