दिल्ली के रोहिणी स्थित ब्रह्म अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए कुल 9 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. आग तीसरी मंजिल (आईसीयू वार्ड) में थी. जहां से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. कहा जा रहा है कि 1 मरीज वेंटिलेटर पर था और उसकी बाद में मौत हो गई. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश की राजधानी दिल्ली में आग की वजह से कई घटनाएं घटी है. जिनमें से एक घटना तो बड़े हादसे में तब्दील हो गई. 13 मई को मुंडका में आग की घटना में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. इस हादसे ने देशभर के लोगों को बुरी तरह हिला दिया था. इसके बाद भी दिल्ली मे आग की घटनाएं घटती रही.
VIDEO: राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, निर्दलीय उम्मीदवार से हारे अजय माकन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं