विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

पंजाब : बलात्कारी को महज नौ दिन में सुनाई 10 साल की सजा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के होशियारपुर की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के महज नौ दिन में ही दोषी को 10 साल की सजा सुना दी।
होशियारपुर: दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद देशभर में अदालतें भी महिलाओं पर अपराध के मामलों को प्राथमिकता दे रही हैं। पंजाब के होशियारपुर की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के महज नौ दिन में ही फैसला सुना दिया। दोषी को 10 साल की सजा सुनाई गई है।

माना जा रहा है कि होशियारपुर की यह अदालत देश की ऐसी पहली अदालत बन गई है, जिसने इतने कम समय में किसी दोषी को सजा सुनाई है। दोषी ने नाबालिग लड़की के साथ पिछले साल के मई में बलात्कार किया था।

पुलिस ने इस मामले की जांच कर अदालत में 2 जनवरी को चार्जशीट दायर की थी। अदालत ने उसी दिन आरोपी पर आरोप तय कर दिए और नौ दिन में दोषी को कड़ी सजा भी सुना दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कारी को सजा, होशियारपुर में रेप, नौ दिन में सुनाई सजा, Rape In Hoshiarpur, Rape, Speedy Justice