सरकार द्वारा सोशल मीडिया का इस समय जैसा इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैन्डबर्ग से मुलाकात के दौरान कहा कि राजकाज में सुधार के लिए लोगों से सीधा संपर्क काफी महत्वपूर्ण है। सैन्डबर्ग ने कनेक्टिविटी (संपर्क के माध्यम) पर अपने विचारों से अवगत कराने के लिए नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बाद में प्रधानमंत्री ने भी अपने फेसबुक पेज पर सैन्डबर्ग से हुई मुलाकात को काफी फलदायी बताया।
नरेंद्र मोदी ने खुद को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में गहरी रचि रखने वाला बताते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ''फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कामकाज के संचालन में सुधार तथा लोगों व सरकार के बीच बेहतर संपर्क के लिए किया जा सकता है... मैंने इस बात पर भी चर्चा की है कि कैसे फेसबुक का इस्तेमाल कर देश में ज्यादा पर्यटकों को लाया जा सकता है...''
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट का सीओओ बनने के बाद सैन्डबर्ग अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं। पांच दिन की भारत यात्रा पर आईं सैंडबर्ग ने फेसबुक की वैश्विक सार्वजनिक नीति विभाग की उपाध्यक्ष मरे लिवाइन और इसी विभाग की भारतीय प्रमुख अंखी दास के साथ मोदी से मुलाकात की। सैन्डबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में लिखा, ''उन्होंने हमसे कहा कि वह दुनियाभर में कारगर राजकाज के लिए जनता से सीधे संवाद को अहम मानते हैं... वह देश-दुनिया के लोगों के साथ संवाद बनाए रखने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्कों का इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं...''
उन्होंने यह भी लिखा कि डिजिटल राजनयन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिचर्चाओं का स्वरूप बदला जा सकता है और इसीलिए मोदी 'पूरी दुनिया में इंटरनेट को मुक्त और स्वतंत्र रखने की योजना बना रहे हैं...'
सैन्डबर्ग ने वर्ष 1991 में विश्वबैंक की स्वास्थ्य क्षेत्र की एक पहल के तहत भारत की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि इस देश में फिर आना उनके लिए 'विशेष' बात है। अपनी भारत यात्रा के दौरान सैन्डबर्ग ने लघु एवं मझोले उपक्रमों तथा बड़ी कंपनियों से भी मुलाकात की। आज ही उनका संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलने का कार्यक्रम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं