जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया. उमर अब्दुल्ला ने लिखा, "आज सुबह ए जी नूरानी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. नूरानी एक विद्वान व्यक्ति, एक कुशल वकील, एक विद्वान और एक राजनीतिक टिप्पणीकार थे. उन्होंने कानून के मामलों और कश्मीर, आरएसएस और संविधान जैसे विषयों पर विस्तार से लिखा. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. ”
Sorry to hear about the demise of A G Noorani Sb earlier today. Noorani Sb was a man of letters, an accomplished lawyer, a scholar & a political commentator. He wrote extensively on matters of law and on subjects like Kashmir, RSS and the constitution. May Allah grant him highest…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 29, 2024
सिद्धार्थ नाम के उनके दोस्त होने का दावा करने वाले एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "महान एजी नूरानी नहीं रहे. उनकी देखभाल करने वाले का कहना है कि आज दोपहर मुबई में उनकी मृत्यु हो गई. गफूर, जैसा कि उनके दोस्त उन्हें बुलाते थे और मुझे उनके बीच होने पर गर्व है, कुछ समय से बीमार थे, लेकिन अभी भी सुप्रीम कोर्ट के नृशंस बाबरी मस्जिद फैसले पर एक किताब पर काम कर रहे थे, जिसे पूरा करने की उन्हें उम्मीद थी. उनकी मृत्यु के साथ, भारत ने अपने बेहतरीन कानूनी विद्वानों, इतिहासकारों, राजनीतिक विश्लेषकों और मानवाधिकार रक्षकों में से एक को खो दिया है. वह भारत के कूटनीतिक इतिहास, जम्मू-कश्मीर प्रश्न, भारतीय संविधान और बहुत कुछ का चलता-फिरता विश्वकोश थे. कश्मीर, भारत-चीन संबंध, हैदराबाद, मौलिक अधिकार, बाबरी मस्जिद और हिंदुत्व पर उनकी पुस्तकों ने क्लासिक दर्जा हासिल किया है. वह (अवर्गीकृत लेकिन खोजने में कठिन) आधिकारिक दस्तावेज़ों और बढ़िया भोजन का निरंतर खोजी था. मुझे पुरानी दिल्ली में गोला कबाब बनाने वाली कंपनी या कोरमा की जंगली हंस-एस्क पीछा करने पर एक से अधिक बार उनके साथ जाने का सौभाग्य मिला.
The great A.G. Noorani is no more. His caregiver says he died this afternoon in Bombay. Ghafoor, as his friends called him—and I am proud to have been among their ranks—had been ailing for some time but was still working furiously on a book he had hoped to complete, on the…
— Siddharth (@svaradarajan) August 29, 2024
एजी नूरानी के निधन की खबर मिलते ही उनको जानने वाले लोगों में गम का माहौल है. देश के शीर्ष नेताओं की तरफ से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. नूरानी ने देश को कई मौकों पर संविधान के हिसाब से राह दिखाई है. उनकी बातों को देश के बड़े से बड़े वकील बड़ी गंभीरता से लेते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं