विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

वन रैंक वन पेंशन को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों ने जंतर-मंतर पर ही मनाया रक्षा बंधन

वन रैंक वन पेंशन को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों ने जंतर-मंतर पर ही मनाया रक्षा बंधन
करगिल की लड़ाई में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर की मां ने इन पूर्व सैनिकों को राखी बांधी
नई दिल्ली: करगिल की लड़ाई में शहीद कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता शनिवार को वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे। शहीद विजयंत की मां तृप्ता थापर ने धरने और भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिकों को राखी बांधी और आंदोलन और तेज करने के लिए कहा।

कई अन्य पूर्व सैनिकों के परिवारों ने भी तृप्ता थापर की तरह जंतर-मंतर पर ही रक्षाबंधन मनाया। इसी दौरान भूख हड़ताल पर बैठे हवलदार अभिलेख की तबियत बिगड़ गई जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हवलदार मेजर सिंह की तबियत भी अभी ठीक नहीं है। सरकार की तरफ से अभी कुछ वक्त और मांगा गया है

हांलाकि यह आंदोलन कुछ विवादों में फंस गया है और अलग-अलग धड़ों में बंटा हुआ है, लेकिन सबको उम्मीद है कि बहुत जल्द ही सरकार इस पर बड़ा फैसला कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com