कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 78वां संस्करण होगा. कार्यक्रम से कुछ देर पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दीजिए, फिर चाहे 'मन की बात' भी सुना दीजिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, "बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!" राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर एक वीडियो भी साझा किया है.
बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुँचा दो,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2021
फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!#VaccinateIndia pic.twitter.com/IIEgzyBK61
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं