विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

Election Results 2020: चुनाव परिणाम से पहले अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत! कही यह बात...

Delhi Vidhan Sabha Election Results 2020: परिणाम से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है.

Election Results 2020: चुनाव परिणाम से पहले अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत! कही यह बात...
Delhi Vidhan Sabha Election Results 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

Election Results 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक्जिट पोल्स में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत का अनुमान लगाया गया है. इस बीच परिणाम से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं, लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है. आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं. 

Delhi Election Results 2020: दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

EVM में कैद उम्मीदवारों की किस्मत
शनिवार को हुए चुनाव को आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच मुकाबले के रूप में देखा गया. मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गई.  मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गई. मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है.

Delhi Election Results 2020: वोटों की गिनती चेक करने की तारीख और समय

एग्जिट पोल्स में 'आप' की हैट्रिक
एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगी. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल्स के अनुमानों को सिरे खारिज करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 48 सीटें जीतेगी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि नतीजों के बाद अन्य पार्टियों  को हार के लिए EVM को दोष नहीं देना चाहिए. 

Delhi Assembly Election Results 2020: कब और कहां देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सीवी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं. अधिकारियों के अनुसार मतगणना के लिए 33 पर्यवेक्षक होंगे. सुरक्षाकर्मियों ने स्ट्रांग रूमों की कड़ी निगरानी की जहां इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं.

VIDEO: EVM को लेकर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल

(इनपुट: भाषा से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com