विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को आडियो टेप मामले की तुरंत जांच करने के निर्देश

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को आडियो टेप मामले की तुरंत जांच करने के निर्देश
अजीत जोगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पिछले साल विधानसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव से जुड़े एक कथित आडियो टेप के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले में  ‘तत्काल उचित जांच’ गठित करने का निर्देश दिया।

कांग्रेस उम्मीदवार को प्रलोभन
इस आडियो में उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के मैदान से हट जाने के पीछे कथित तौर पर वित्तीय प्रलोभन दिए जाने की बात की गई है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को टेप मामले में तत्काल उचित जांच गठित करने का निर्देश दिया है। उन्हें सात जनवरी तक अपनी टिप्पणियों के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।’

अजीत जोगी पर आरोप
आडियो टेप सामने आने के कुछ घंटों बाद आयोग ने यह कदम उठाया। इस आडियो टेप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी, उनके ‘सहयोगियों’ तथा मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के बीच कथित बातचीत है जो अंटागढ़ (सुरक्षित) सीट का उपचुनाव ‘फिक्स’ करने के लिए है।

कांग्रेस को रिपोर्ट की प्रतीक्षा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अमित को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा अजीत जोगी के खिलाफ किसी कार्रवाई के पहले राज्य इकाई से रिपोर्ट की प्रतीक्षा करने का फैसला किया है। अजीत जोगी पार्टी में फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, चुनाव आयोग, मुख्य सचिव, जांच के निर्देश, ऑडियो टेप, चुनाव में फिक्सिंग, उपचुनाव, अंटागढ़ सीट, Chattisgarh, Election Commision, Chief Secretary, Audio Tape, Antagarh Assembly Bypoll
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com