विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
प्रतीकात्‍मक फोटो
जम्‍मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। नगरों और शहरों में भूकंप से सहमे लोग जान बचाने के लिए घरों से निकलकर गलियों में आ गए।

देर रात करीब डेढ़ बजे महसूस किए गए झटके
श्रीनगर में स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने बताया, 'भूकंप देर रात 1.34 बजे आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत में 220 किलोमीटर नीचे था।' फिलहाल राज्य में कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले पांच महीनों में जम्मू एवं कश्मीर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप महसूस किए गए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, भूकंप के झटके, हिंदुकुश पर्वत, Earthquake, Hindukush Mountain, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com