विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2020

सुशांत ने ड्रग्स की लत के चलते 'अपने करीबियों का फायदा उठाया': रिया चक्रवर्ती ने जमानत याचिका में कहा

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते कोर्ट की छुट्टी हो गई है. अब उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. 

सुशांत ने ड्रग्स की लत के चलते 'अपने करीबियों का फायदा उठाया': रिया चक्रवर्ती ने जमानत याचिका में कहा
रिया चक्रवर्ती ने अपनी दूसरी जमानत याचिका में रखी हैं कई दलीलें. (फाइल फोटो)
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों (Drugs Allegations) में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते कोर्ट की छुट्टी हो गई है. अब उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. उनके साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. इसके पहले तीन उनसे पूछताछ चली थी. गिरफ्तारी के बाद मुंबई के एक कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, बुधवार को उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 6 अक्टूबर तक कर दी गई है.

रिया पिछले दो हफ्तों से मुंबई के भायखला जेल में हैं. उन्होंने अपनी दूसरी जमानत याचिका में एनसीबी पर अपने खिलाफ विच-हंट चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय मामलों की जांच करने वाली' तीन केंद्रीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ जांच की है, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. बता दें कि एनसीबी ने कोर्ट में रिया के खिलाफ दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कहा था कि 'रिया एक ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव सदस्य हैं.'

रिया ने अपनी याचिका में क्या-क्या कहा है?

रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि यह साफ है कि 'सुशांत सिंह अकेले ड्रग्स का सेवन करते थे और वो स्टाफ के सदस्यों से ड्रग्स मंगवाते थे.' रिया ने कहा है कि 'अगर आज वो जिंदा होते तो उनपर थोड़ी मात्रा में ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगता, जिसमें एक साल की सजा का प्रावधान है और इसमें जमानत मिल सकती है. रिया ने दलील दी है कि 'यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है.'

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर, ज़ोया अख्तर समेत कई हस्तियों ने मीडिया को लिखा खुला खत - 'रिया को फंसाओ' ड्रामा चल रहा है

याचिका में रिया ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका, उनके भाई, और अपने घर के स्टाफ को अपनी ड्रग्स की आदतों को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया और यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न सामने आए. उन्होंने यह भी कहा है कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ड्रग्स की आदतों के लिए अपने करीबी लोगों का फायदा उठाया और मुसीबत आने पर उन्हें उनके भरोसे पर छोड़ना ठीक समझा.'

रिया ने कहा कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने अपनी मौत से तीन पहले अपने कुक नीरज से 'गांजे के जॉइट्स बनाकर अपने बेडरूम में रखने' को कहा था. नीरज ने सीबीआई और मुंबई पुलिस को यह बताई थी कि उसने जॉइंट्स बनाकर एक बॉक्स में रखकर उन्हें सुशांत के बेडरूम में रखा था और 'जब सुशांत की मौत सामने आई तो उसने साफ किया कि जॉइट्स का सेवन कर लिया गया था और बॉक्स खाली था.' रिया ने आगे कहा है, 'ऐसे में जांच एजेंसियों की ओर से मिले सबूतों से यह साफ है कि बस सुशांत सिंह राजपूत ने ड्रग्स लिया था और उन्हें अपनी इस लत में मदद के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल करने की आदत थी.'

यह भी पढ़ें: सुशांत केस: NCB के 'रडार' पर अब जया साहा और श्रुति मोदी, रिया से जया की व्‍हाट्सएप पर हुई थी यह 'चैंटिंग'..

रिया ने अपनी 47 पेज लंबी जमानत याचिका में फिर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और उनकी बहनों ने 'उन्हें उनके डिप्रेशन के चरम हालत' में छोड़ दिया था. इसमें यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत को रिया से मिलने से पहले गांजे के साथ सिगरेट पीने की आदत थी और उन्हें इसकी लत केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान लगी थी.

रिया ने यह भी मुद्दा उठाया है कि कैसे जांच में अभियोजन पक्ष की ओर से सुशांत राजपूत का कोई वॉट्सऐप चैट, ईमेल या कोई मैसेज शामिल नहीं किया है, जिससे ड्रग्स वगैरह हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके.

Video: किन धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com