विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 30, 2017

एक साल के भीतर डीयू होगा एडहॉक लेक्चरर्स से मुक्त: प्रकाश जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि कॉलेजों को ऑटोनॉमी देने पर या स्वायत्ता के कारण केंद्रीय शिक्षण संस्थानों को दी जाने वाली अनुदान राशि में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.

Read Time: 3 mins
एक साल के भीतर डीयू होगा एडहॉक लेक्चरर्स से मुक्त: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) में एडहॉक लेक्चरर्स का चलन खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि सालभर में डीयू में एडहॉक लेक्चरर्स की बजाए स्थायी लेक्चरर्स होंगे. उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ भी मिलेगा. जावड़ेकर ने कहा कि कॉलेजों को ऑटोनॉमी देने पर या स्वायत्ता के कारण केंद्रीय शिक्षण संस्थानों को दी जाने वाली अनुदान राशि में किसी तरह की कटौती नहीं होगी. यह भी कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर स्कीम में संशोधन कर लेक्चरर्स को राहत दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: कॉलेज शिक्षकों के प्रमोशन के लिए अब रिसर्च वर्क जरूरी नहीं

विश्व स्तर के 20 अनुसंधान संस्थान जल्द बनेंगे : पिछले दिनों प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि 20 विश्व स्तरीय अनुसंधान व शिक्षण संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश और प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं और जल्द ही इस पर आगे बढ़ेंगे. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में जावड़ेकर ने कहा, दिशा-निर्देश तैयार हैं. प्रस्ताव को अंतिम रूप में हैं और मुझे उम्मीद है और निश्चित हूं कि प्रस्तावों को मानसून सत्र में अंतिम मंजूरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 'आईआईएम को स्वायत्तता प्रदान करना वक्त की जरूरत'

तृणमूल कांग्रेस नेता सुगाता बोस सरकार से 20 विश्वस्तरीय अनुसंधान व शिक्षण संस्थानों की स्थापना के बारे में जानकारी मांगी थी. यह संस्थान अनुसंधान व नवाचार के लिए देशभर में स्थापित होंगे. इनकी घोषणा बीते साल की गई थी.

जावड़ेकर ने यह भी कहा कि ये संस्थान वास्तवित तौर पर अनुसंधान और नवाचार के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे.

वीडियो: दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2017-18 से फिर शुरू होगी : प्रकाश जावड़ेकर


उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया की वृद्धि हुई है. हमें बढ़ने की जरूरत है. आज हमारे पास विविधता में सीखने की अवधारणा है. कई देशों के छात्र साथ मिलकर सीखेंगे और साथ अनुसंधान करेंगे.

इनपुट: IANS

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
महाराष्ट्र के किसान ने दुनिया में बजाया डंका, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने सिद्धेश सकोरे को "लैंड हीरो" नामित किया
एक साल के भीतर डीयू होगा एडहॉक लेक्चरर्स से मुक्त: प्रकाश जावड़ेकर
जी-7 के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी बोले- 'सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक'
Next Article
जी-7 के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी बोले- 'सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;