विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

यूनिफॉर्म में ताली न बजाएं : सेना प्रमुख ने अधिकारियों से कहा

यूनिफॉर्म में ताली न बजाएं : सेना प्रमुख ने अधिकारियों से कहा
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली कैंट के मानेकशॉ सेंटर में कहा कि वर्दी में होने पर सेना के अफसर और जवान ताली न बजाएं।

सेना प्रमुख ने ये बात तब कही जब सेना में आकाश मिसाइल शामिल किये जाने पर उनका भाषण खत्म हुआ और हॉल में बैठे सारे लोगों ने तालियां बजाईं।

सेना प्रमुख ने ये बात सबको याद दिलाई कि पिछले महीने हुई कमांडर कांफ्रेस के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यही बात अपने भाषण के बाद कही थी। तब रक्षा मंत्री ने कहा था कि किसी के बोलने पर यूनिफॉर्म पहने लोग ताली न बजाएं।

उन्होंने ये भी कहा कि मुझे ये बात शुरुआत में ही बतानी थी जिससे सेना के लोग ताली न बजाते। उन्होंने शायद ये बात सेना की वर्दी की गरिमा को ध्यान में रखकर कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, सेना के अफसर, वर्दी में ताली बजाना, Army Chief, General Dalbir Singh Suhag, Do Not Clap In Uniform
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com