विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 04, 2020

बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का स्वागत, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए लगे वापस जाओ के नारे: दिलीप घोष

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर सवाल खड़े करते हुए मंगलवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले पश्चिम बंगाल में वोट की खातिर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का स्वागत होता है.

Read Time: 3 mins
बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का स्वागत, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए लगे वापस जाओ के नारे: दिलीप घोष
दिलीप घोष बीजेपी नेता (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर सवाल खड़े करते हुए मंगलवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले पश्चिम बंगाल में वोट की खातिर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का स्वागत होता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘वापस जाओ' के नारे लगाए जाते हैं.राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा को आगे बढ़ाते हुए घोष ने यह भी कहा कि सीएए की सबसे ज्यादा जरूरत पश्चिम बंगाल को थी जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए प्रताड़ित लोग लंबे समय से न्याय का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर जब अत्याचार होता है तो कोई प्रदर्शन नहीं होता है.

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- आखिर ये लोग मर क्यों नहीं रहे....

घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सीएए विरोधी सभाओं एवं जुलूसों के लिए आराम से इजाजत दी जाती है, लेकिन प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करने के कार्यक्रम को इजाजत नहीं मिलती.उन्होंने दावा किया कि बंगाल में वोट की खातिर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों का स्वागत किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री और राज्यपाल के लिए ‘वापस जाओ' के नारे लगते हैं.

दिलीप घोष फिर बने पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष, कहा- लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक...

जदयू के राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सीएए को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. राजनीति करनी चाहिए, लेकिन देश की एकता और अखंडता के नाम राजनीति नहीं करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए.तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव ने कहा कि सरकार को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.

VIDEO: सफाई कर्मी की मौत होने पर एक करोड़ मुआवजा देने का वादा: अरविंद केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Election Results 2024 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, लोकसभा की 543 सीटों के नतीजे आज
बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का स्वागत, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए लगे वापस जाओ के नारे: दिलीप घोष
कांग्रेस चुनाव हार रही है, इसलिए एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है : अमित शाह
Next Article
कांग्रेस चुनाव हार रही है, इसलिए एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है : अमित शाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;