क्या संगीता रिचर्ड ने राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को इस्तेमाल किया था...? अमेरिका जाने के लिए क्या संगीता ने देवयानी की नौकरानी बनने का नाटक किया था...? क्या देवयानी किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई हैं...?
ये सभी ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अभी किसी के पास नहीं... लेकिन दिल्ली पुलिस इसी मामले की जांच पिछले दो महीने से कर रही है, और एक महीना पहले ही संगीता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे...
जानकारी के मुताबिक देवयानी की ओर से उनके पिता ने अक्टूबर में दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी... इस शिकायत में कहा गया था कि वर्ष 2012 में संगीता ने देवयानी से अमेरिका में नौकरानी का काम करने की बात की थी, और इसके बाद देवयानी ने उसका पासपोर्ट बनवाया और वीज़ा भी लगवाया, लेकिन पांच महीने काम करने के बाद संगीता अचानक गायब हो गई...
इस पर देवयानी ने शक जताया था कि संगीता ने अमेरिका में बसने के लिए उसका इस्तेमाल किया है... इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संगीता के खिलाफ ठगी का मुकदमा भी दर्ज किया था... पुलिस के मुताबिक संगीता फतेहपुर बेरी इलाके की सुल्तानपुर कालोनी में अपने पति फिलिप और दो बच्चों के साथ रह रही थी... पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन संगीता वहां नहीं थी...
इसके बाद 16 नवंबर को कोर्ट ने संगीता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए... इधर, 10 दिसंबर के बाद से उसका पति और बच्चे भी घर पर नहीं हैं... पुलिस अफसरों के मुताबिक मामले के पीछे कोई न कोई साजिश ज़रूर है, सो, गैर-जमानती वारंट के बाद अब पुलिस संगीता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने पर विचार कर रही है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं