विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

जुलाई 2019 से शुरू होगी अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी : पर्रिकर

जुलाई 2019 से शुरू होगी अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी : पर्रिकर
चिनुक हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी मार्च 2019 से शुरू होगी
नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को बताया कि लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति जुलाई 2019 से शुरू होगी और यह मार्च 2020 तक पूरी हो जाएगी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग के साथ 28 सितंबर 2015 को 13951.57 करोड़ रुपये की लागत पर संविदा पर हस्ताक्षर किए गए थे। पर्रिकर ने बताया कि चिनुक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों के लिए बोइंग, अमेरिका के साथ 8047.85 करोड़ रुपये की लागत पर 28 सितंबर 2015 को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

मंत्री ने बताया कि अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी जुलाई 2019 से शुरू होगी और यह मार्च 2020 तक पूरी हो जाएगी. चिनुक हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी मार्च 2019 से शुरू होगी और यह मार्च 2020 तक पूरी हो जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री, अपाचे हेलीकॉप्‍टर, चिनुक हेलीकॉप्‍टर, लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर, Manohar Parrikar, Defence Minister, Apache Helicopters, Chinook Helicopters, Fighter Helicopters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com