विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2018

इस्राइली शहर के नाम पर रखा गया तीन मूर्ति चौक का नाम, जानिए क्या है कारण 

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उनकी अगवानी की.

इस्राइली शहर के नाम पर रखा गया तीन मूर्ति चौक का नाम, जानिए क्या है कारण 
तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक रखा गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक रखा गया है.
दोनों नेताओं ने आगंतुक पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर किया
नेतन्याहू छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं
नई दिल्ली: पीएम मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन मूर्ति चौक का नाम तीन मूर्ति हैफा चौक करने के मौके पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दोनों नेताओं ने स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाया और वहां रखी आगंतुक पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर किया.

यह भी पढ़ें :  इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे
  आगंतुक पुस्तिका में मोदी ने लिखा कि वह भारतीय सैनिकों की 'निस्वार्थ बलिदान और तपस्या की महान भारतीय परंपरा' को सलाम करते हैं, जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान हैफा शहर की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. मोदी ने पुस्तिका में लिखा, 'हैफा में भारतीय सैनिकों के बलिदान के लिए इन पन्नों में से एक को 100 साल पहले लिखा गया था. तीन मूर्ति में उनकी शताब्दी मनाने के साथ उनके बलिदान को याद किया गया. इस जगह का नाम तीन मूर्ति हैफा चौक किया जाना इस ऐतिहासिक मौके की यादगार है. इस्राइल के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में, हम बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.'
VIDEO : बेंजामिन नेतन्याहू भारत पहुंचे


नेतन्याहू छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उनकी अगवानी की. तीन मूर्ति पर कांस्य की तीन मूर्तियां हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर लैंसर का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो 15 इंपीरियल सर्विस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे. ब्रिगेड ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 के दौरान हैफा शहर पर हमला कर जीत हासिल की थी. इस युद्ध के दौरान 44 भारतीय सैनिकों को शहादत मिली थी. आज तक, 61वीं कैवलरी ब्रिगेड 23 सितंबर को स्थापना दिवस या 'हैफा दिवस' मनाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: