दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गृह मंत्रालय के बाहर प्रस्तावित धरने को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। इसके चलते किसी भी इलाके में पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं चल सकते।
दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी राजन भगत ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है, इस दौरान अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो वह वहां के स्थानीय थानाधिकारी से या स्थानीय पुलिस के उपायुक्त से संपर्क कर सकता है, बजाय इसके कि वह विरोध प्रदर्शन आदि करें।
दिल्ली पुलिस ने यह कदम गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उठाए हैं, हांलाकि 26 जनवरी में अभी छह दिन बाकी हैं।
शुक्रवार को केजरीवाल ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर मांग की थी कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा सहयोग न करने के लिए उनपर कार्रवाई की जाए। अपनी मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने गृहमंत्रालय के बाहर धरने का ऐलान किया है और पुलिस की यह कार्रवाई उसी का नतीजा प्रतीत होती है।
इस बीच, केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने समथर्कों से वहां नहीं आने की अपील की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं