पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के सुभाष नगर (Subhash Nagar) इलाके में कार सवार लोगों पर फायरिंग (Firing) करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे डाबड़ी से गिरफ्तार किया है. हाल ही में एक कार पर तीन लोगों द्वारा फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में आरोपी अपने बाएं हाथ से फायरिंग करता नजर आ रहा है.
बदमाशों ने शनिवार रात को कार में सवार दो भाइयों अजय चौधरी और जस्सा चौधरी पर गोली चलाई थी. दोनों भाइयों पर 20 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थी. इस घटना के सामने आए सीसीटीवी में आरोपी फायरिंग करता नजर आ रहा है.
शाहीन बाग मामला : 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इससे पहले, पुलिस ने रविवार को एक राजू उर्फ गूग्गा (47) को गिरफ्तार किया था और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (समान इरादे से कई लोगों द्वारा कोई आपराधिका कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया था. साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.
दिल्ली: शादी समारोह में फायरिंग के दौरान घायल हुई महिला, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय शख्स ने आरोपियों द्वारा अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई काले रंग की स्कूटी उपलब्ध कराई थी.
दिल्ली : कार सवार दो भाइयों पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं