विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

पूर्वी दिल्‍ली के गाजीपुर मार्केट में लावारिस बैग में मिला बम, कंट्रोल ब्लास्ट के साथ किया गया डिफ्यूज़

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया.

गाजीपुर मार्केट में लावारिस बैग मिलने के शुक्रवार को अफरातफरी मच गई

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के गाजीपुर फूल मार्केट में लावारिस बैग मिलने के शुक्रवार को अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. फायर बिग्रेड दमकल के साथ बम निरोधक दस्‍ता के साथ नेशनल सिक्‍युरिटी गार्ड को घटनास्‍थल पर तैनात किया गया था. इस लावारिस बैग में बम मिला, इसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया.दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने एनडीटीवी के समक्ष पुष्टि की कि गाजीपुर मंडी में मिला बम इम्‍प्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (IED) था.दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है.टीम ने जब  इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया था. बैग से जो संदिग्‍ध चीज बरामद हुई, उसे सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर दफनाया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com