दिल्ली ब्लास्ट केस में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और उमर की डायरी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है. ये भी खुलासा हुआ है कि 32 कारें आतंकी हमले के लिए तैयार की गई थीं. लाल किला के निकट धमाका करने वाले डॉक्टर उमर का नया वीडियो भी मिला है, जिसमें वो कनॉट प्लेस के पास कार दौड़ाता दिख रहा है. बुधवार देर रात जांच टीम ने पुष्टि की है कि विस्फोटक से लदी ह्यूंडई i20 कार में आतंकी डॉक्टर उमर नबी उर्फ उमर मोहम्मद ही था. अल फलाह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 का कमरा नंबर 13 आतंकी डॉक्टरों का गोपनीय ठिकाना था, जहां साजिश का पूरा प्लान तैयार किया गया. आतंकियों ने धमाके का बारूद जुटाने के लिए 30 लाख रुपये जुटाए थे.
Delhi Blast LIVE News: लाल इको स्पोर्ट्स कार की जांच
एनआईए ने इस मामले की जांच कर रही. सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद के खंदावली में लाल इको स्पोर्ट्स कार को ट्रेस कर लिया है. एनएसजी कमांडो और फोरेंसिक एक्सपर्ट इसकी जांच में जुटे हैं. डॉक्टर मुजम्मिल और डॉ. शाहीन ने यूनिवर्सिटी की लैब से केमिकल चुराया था, जिसे विस्फोटक के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: लाल किला धमाके के लेटेस्ट अपडेट्स
- डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, डॉ. उमर और डॉ. शाहीन ने 30 लाख रुपये जुटाए थे.
- 26 कुंतल NPK फर्टिलाइजर (विस्फोटक) 3 लाख रुपये में खरीदा गया था.
- नूंह, मेवात जैसे बाजारों से खाद के तौर पर ये सामान खरीदा. आईईडी के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
- अल फलाह यूनिवर्सिटी की 17 नंबर इमारत का कमरा नंबर 13 आतंकियों का गोपनीय ठिकाना था
J&K पुलिस कर रही संदिग्ध ब्रेजा कार की जांच
अल-फलाह यूनिवर्सिटी धौज में एक संदिग्ध ब्रेजा कार की जांच जम्मू कश्मीर पुलिस कर रही है.
अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के पास कहां से आया पैसा?
जांच शुरू होने से पहले अल-फ़लाह के विभिन्न खातों में लगभग 250 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे. इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम निवेशकों से आया था, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी के कई निवेशक भी शामिल थे, जिन्हें अपनी बचत "इस्लामी" या "हलाल" निवेश योजनाओं में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था.
अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला ट्रस्ट पर छापेमारी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इनवेस्टर्स की शिकायतों के बाद संगठन और उससे जुड़े वेंचर्स पर बड़ी कार्रवाई के तहत अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला ट्रस्ट कार्यालय पर छापा मारा.
शाहीन को मिली विदेशी फंडिंग की हो रही जांच
पुलिस शाहीन, आदिल, उमर और मुजम्मिल के अकाउंट को खंगाल रही है. शाहीन के अकाउंट में विदेशी फंडिंग के भी सुराग मिले है, जिसको लेकर उससे लगातार पूछताछ हो रही है. मौलवी इरफान अहमद भी जैश कमांडर के संपर्क में था और उसे भी जैश की तरफ़ से फंडिंग हो रही थी. जांच में पता चला है कि शाहीन ग़रीब मुस्लिम बच्चियों और महिलाओं के लिए मदरसे और इरफ़ान जकात के नाम पर फंड इकट्ठा कर रहे थे. इस पैसा का इस्तेमाल विस्फोटक खरीदने और रेकी में किया गया, ये जांच एजेंसियों को शक है. दरअसल शाहीन सीधे अज़हर मसूद की बहन सैयदा अज़हर के संपर्क में थी.
मुजम्मिल और शाहीन का कार वाला कनेक्शन जानें
मुजम्मिल और शाहीन का कनेक्शन कितना गहरा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुजम्मिल हमेशा शाहीन के घर आता था. इतना ही नहीं शाहीन की कार भी वही चलाता था. जिस स्विफ्ट कार में AK-47 मिली है, वो ज्यादातर मुजम्मिल चलाता था. वह हर रोज सुबह 8 बजे गाड़ी को लाता था. शाहीन की दूसरी का अभी बिल्डिंग में ही खड़ी हैय उसकी जांच पूरी हो चुकी है.
शाहीन की गिरफ्तारी के बाद चिंता में अल फलाह के स्टूडेंट्स
शाहीन अल फलाह यूनिवर्सिटी कॉलेज की कोर कमेटी में मेंबर थी. टेरर मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद कॉलेज के छात्रों को भविष्य खराब होने का डर सता रहा है. परिवार के लोग भी छात्रों की परवाह के लिए लगातार कॉन्टैक्ट में हैं.
अनुशासनहीनता की शिकायत पर भी शाहीन पर नहीं हुआ था एक्शन
शाहीन सईद का अल फलाह यूनिवर्सिटी में दबदबा था. मैनेजमेंट में उसक जमील समेत 3 लोगों से बहुत अच्छी बातचीत थी. वे सभी लोग उसकी बात सुनते थे. अनुशासनहीनता को लेकर शाहीन की प्रिंसिपल से भी शिकायत की गई थी.लेकिन तब भी उसपर कोई कदम नहीं उठाया गया.
अल फलाह यूनिवर्सिटी में शाहीन की जगह हुई दसरी प्रोफेसर की हायरिंग
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में शाहीन की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज ने कश्मीर से ही दसरी प्रोफेसर को हायर कर लिया है.
शाहीन ने अपने लिए बनवाया था अलग केबिन, जानें वजह
दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन को लेकर एक और खुलासा हुआ है. डॉ. शाहीन ने 25 सितंबर को एक Brezza कार अपेन नाम पर ली थी. वह इसी कार से घर से लेकर डिपार्टमेंट तक आती थी. शाहीन के डिपार्टमेंट में प्लास्टिक की दीवार थी, जिसकी वजह से बातचीत दूसरे कमरे में सुनाई देती थी. इसीलिए उसने थोड़ी दूर अपना अलग ही रूम बनवाया था. उस रूम को अभी लॉक कर दिया गया है.
Delhi Blast News Updates: नूंह से खरीदा था तबाही का सामान, तस्वीर आई सामने
एनआईए की पूछताछ के दौरान डॉ. मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने नूह के पिनांगवान से रसायन खरीदे थे. जांचकर्ताओं को सीसीटीवी कैमरे की जानकारी मिल गई है. दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. एनआईए की टीम कल शाम लगभग 7:30 बजे यहां पहुंची.

Delhi Blast LIVE News: अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला हेडक्वार्टर पहुंची हरियाणा पुलिस
अल फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में हरियाणा पुलिस पहुंची. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के संबंध में पुलिस पहुंची है. डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है. हरियाणा पुलिस दस्तावेजों की जांच के लिए अल फलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची है.
Al Falah University: आर्थिक अपराध शाखा को भी जिम्मेदारी दी
आर्थिक अपराध शाखा को भी यूनिवर्सिटी के कामकाज की जांच का आदेश दिया गया है. एनआईए भी दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही है. ईडी और ईओडब्ल्यू भी अब इससे जुड़ गई हैं.
Al Falah university की फंडिंग की ईडी जांच करेगी
सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी को ईडी जांच का आदेश दिया गया है. वित्तीय अनियमितता के आरोपों को लेकर ये कार्रवाई की गईहै. सरकार ने यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है.
Delhi Blast LIVE: हापुड़ में मेडिकल कॉलेज का असिस्टेंट प्रोफेसर हिरासत में
हापुड़ के जीएस मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वो मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. डॉक्टर फारूक जम्मू का रहने वाला है. वो करीब एक साल से कैंपस में रह रहा था. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से उसने एमबीबीएस एमडी किया था. उसके आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है.
Delhi blast Live: अलफलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला स्थित हेड क्वार्टर पहुंची हरियाणा पुलिस
अलफलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में हरियाणा पुलिस पहुंची है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के संबंध में पहुंची है. डॉक्टर मुज़म्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है.पुलिस उनके बारे में जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेज के लिए अलफलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची है.
Delhi Blast Live: सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ आदिल अहमद का बोर्डिंग पास मिला
सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ आदिल अहमद का वो बोर्डिंग पास जब वो 31 अक्टूबर को श्रीनगर से दिल्ली आया था.

Delhi Blast LIVE: Threema App के जरिये कांटैक्ट में थे आतंकी
सूत्रों से पता चला है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी के तीन डॉ. उमर नबी, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन शाहिद थ्रीमा ऐप के जरिये लगातार संपर्क में थे.इस इनक्रिप्टेड ऐप के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत नहीं पड़ती.
Delhi Blast LIVE: शाहीन की कार चलाता था मुजम्मिल
डॉ. शाहीन बिल्डिंग नंबर 5 के 3rd floor पर रहती थी. शाहीन के घर मुजम्मिल हमेशा आता था. शाहीन की कार मुजम्मिल ही चलाता था. स्विफ्ट कार जिससे AK 47 मिली है, वो ज्यादातर मुजम्मिल चलाता था और हर रोज सुबह 8 बजे तकरीबन गाड़ी को लाता था. शाहीन ने हाल ही में एक BREZZA कार भी खरीदी है. हालांकि अभी brezza कार यही बिल्डिंग में ही है. उस कार की जांच पूरी हो चुकी है.शाहीन क्लास जो schdule होती है उसमें भी चेंज करती रहती थी

Delhi Blast LIVE: आदिल की शादी का कार्ड सामने आया
सूत्रों का कहना है कि आदिल की शादी में शामिल हुए लोगों से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी. आदिल की शादी का कार्ड सामने आया. आदिल की शादी 4 अक्टूबर को कश्मीर में हुई थी.आदिल सहारनपुर में अस्पताल में काम करता था. शादी की छुट्टी लेकर वो कश्मीर गया था.

Delhi Blast LIVE: केमिकल लैब से चुराया गया
मुजम्मिल यूनिवर्सिटी की लैब से केमिकल चुराके रूम में लाने का प्लान था. कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और पेन ड्राइव मिले हैं. खतरनाक रसायन फरीदाबाद के धौज और तगा लाया गया. अमोनियम नाइट्रेट और अन्य रसायनों के साथ विस्फोटक बनाया गया था.
Delhi Blast LIVE: सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था उमर
दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV मिला है. वो सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख रहा है. उसकी कार में बड़ा बैग रखा है. बदरपुर बॉर्डर से कार से आते हुए आतंकी उमर का फुटेज सामने आया है. कार टोल प्लाजा पर ठहरने के बाद पैसा निकाला जाता है और टोल टैक्स देता है. मास्क पहने उमर टोल पर पैसा देकर निकलते हुए भी सीसीटीवी की तरफ बार बार देखता है.
Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में आतंकियों का खुफिया प्लान डिकोड
दिल्ली ब्लास्ट में जैश आतंकियों ने धन जुटाने, विस्टोक खरीदने से लेकर टारगेट लोकेशन को लेकर सीक्रेट प्लान बनाया था. 3 लाख रुपये में तबाही का सामान खरीदा गया था. सिलसिलेवार धमाके के लिए 30 लाख रुपये जुटाए गए थे. 6 दिसंबर को सीरियल ब्लास्ट की तैयारी थी.
दिल्ली विस्फोट: कर्नाटक के मंत्री ने जताया संदेह, पूछा-सुरक्षा एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी
कर्नाटक सरकार में मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इसमें राजनीतिक संलिप्तता की आशंका जताई है. मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने कहा, "दिल्ली में जो कार विस्फोट हुआ, वह एक दुखद घटना है. आश्चर्य है कि यह बम विस्फोट 10 नवंबर को हुआ था और 11 नवंबर को बिहार में मतदान था. आपने मीडिया में लोगों को इसमें राजनीतिक संलिप्तता की आशंका जताते सुना होगा, मैंने भी ऐसे दावे सुने हैं. मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह सकता. अगर किसी की जान लेने से किसी को फायदा होता है, तो यह पूरी तरह से गलत है."
यूपी से मेडिकल छात्र आरिफ हिरासत में
यूपी के कानपुर में मेडिकल के छात्र को हिरासत में लिया गया है. मोहम्मद आरिफ नाम का ये छात्र कानपुर में कार्डियोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है. यूपी एटीएस ने पूछताछ के लिए मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. एटीएस को शक है कि ये डॉ शाहीन के संपर्क में था. इसको एटीएस ने अशोक नगर इलाक़े से इसके किराए के कमरे से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने जैश के आतंकी उमर का एक और रूट पता लगाया
लाल किले धमाके का आरोपी डाक्टर उमर फरीदाबाद से फरार होने के बाद. यहां से मेवात होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचा. फिर वह वापस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से दिल्ली की तरफ आ रहा था. उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक ढ़ाबे पर रात गुजारी.वह रात में भी कार में सोया. इसके बाद वह दिल्ली-मुंबई हाइवे से होते हुए वापस वाया फरीदाबाद होकर दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से घुसा. आरोपी उमर दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था.
दिल्ली पुलिस ने 50 लोकेशन के सीसीटीवी निकाले
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उमर नबी की कार के करीब 50 लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. फरीदाबाद से दिल्ली में घुसने के बाद उसने साउथ ईस्ट, ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट जिलों में गाड़ी चलाई. अशोक विहार में रुका, मस्जिद गया और 3:19 बजे लाल किला पार्किंग पहुंचा.