विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

गोवा : 28 मार्च से शुरू होगा डिफेंस एक्सपो, कई कंपनियां हथियारों का लाइव डेमो करेंगी

गोवा : 28 मार्च से शुरू होगा डिफेंस एक्सपो, कई कंपनियां हथियारों का लाइव डेमो करेंगी
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी: गोवा में 28 मार्च से डिफेंस एक्सपो की शुरुआत होने जा रही है जो 31 मार्च तक जारी रहेगा। पहली बार गोवा में होने जा रही इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करेंगे। दो साल में एक बार होने वाली यह प्रदर्शनी नौवीं बार होने जा रही है, इससे पहले यह एक्सपो दिल्ली में होता था। वैसे स्थानीय लोगों ने इसके आयोजन को लेकर विरोध किया है और इसको लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर कर रखी है। 

इस बार कुल 1000 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जिसमें से 490 विदेशी और 510 देशी कंपनियां है। भाग लेने वाली विदेशी कंपनियां अमेरिका , इज़राइल , फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और जापान जैसे बड़े देशों से हैं। रक्षा उत्पादन सचिव एक के गुप्ता के मुताबिक भाग लेने वाली कई कंपनियां अपने हथियार को यहां लाइव डेमो भी करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिफेंस एक्सपो, गोवा, रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर, Defence Expo, Goa, Defence Minister, Manohar Parrikar