पश्चिम बंगाल में पुलिस ने राज्य सरकार के मंत्री के घर से उनके ही परिवार के दो सदस्यों के सड़े-गले शवों को बरामद किए हैं. घर से मिले इन शवों में एक वृद्ध महिला का है और दूसरी उनकी बेटी का. इस घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि राज्य सरकार में मंत्री मलॉय घटक के आसनसोल स्थित घर से ही उनके परिवार के दो सदस्यों के शव बरामद किए हैं. पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली, जब मंत्री के पड़ोसियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में घर से बदबू आने की शिकायत की. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस मंत्री के घर पहुंची. वहां तलाशी अभियान के दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव मिला.
नवजोत सिंह सिद्धू का शायराना भरा ये ट्वीट आखिर किस ओर करता है इशारा?
पुलिस का कहना है, 'दोनों शव मंत्री के आसनसोल जिले में हिन्दुस्तान पार्क के पास स्थित घर में मिले हैं. दोनों शव बुरी तरह सड़े-गले हैं. काफी जांच के बाद शवों की पहचान हो पाई है. बुजुर्ग महिला की पहचान जयश्री घटक के रूप में हुई है. वहीं दूसरा शव उनकी बेटी नीलम घटक का था.'
दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि जयश्री घटक मंत्री के दिवंगत बड़े भाई की पत्नी हैं और नीलम उनकी बेटी. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं हमेशा घर में ही रहती थी. शायद ही कभी उन्होंने हमसे बातचीत की हो.
Video: जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं