विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पथराव के बाद लगाया गया कर्फ्यू

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पथराव के बाद लगाया गया कर्फ्यू
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में तनाव है (फाइल फोटो)
जम्मू :: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद हुए पथराव और इस वजह से बढ़े तनाव को देखते हुए रविवार को प्रशासन ने फिर से कर्फ्यू लगा दिया है.

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने बताया, 'किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में आज सुबह करीब चार बजे एहतियाती उपाय के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है.' उन्होंने कहा कि शनिवार रात किश्तवाड़ से शांति भंग करने की कोशिश के मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनको हिरासत में लेने के बाद क्षेत्र में लोग पथराव करने लगे. सूत्रों ने बताया कि इस वजह से जिला प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. पीएसए के तहत हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान अब्दुल कयूम मौलवी, सैफुद्दीन भगवान और फरीद अहमद भगवान के तौर पर हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, कश्मीर हिंसा, पीएसए, किश्तवाड़, किश्तवाड़ में कर्फ्यू, Jammu Kashmir, Kashmir Violence, PSA, Kishtwar, Curfew In Kishtwar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com