फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहानी वानी के मारे जाने से जो कर्फ्यू का सिलसिला शुरू हुआ वो अब एक रिकॉर्ड बन गया है. गत आठ जुलाई को अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों के हाथों हिजबुल का ये आतंकी मारा गया था.
चौथे महीने में पहुंच चुके इस कर्फ्यू का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस दौरान करीब 95 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों जख्मी भी हैं. एक अनुमान के मुताबिक इन तीन महीनों में कश्मीर को 10 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. जानकारों की मानें तो कश्मीर को एक दिन में 120 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इसका व्यपारियों, ट्रक मालिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है क्योंकि इस वजह से उनकी आमदनी ठप पड़ गई है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक अब तक 4318 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 925 पुलिस स्टेशनों में बंद हैं जबकि बाकी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों के हजारों जवान भी घायल हुए हैं. इससे पहले कश्मीर में 2010 में 80 दिनों की कर्फ्यू हुई थी जिसमें 112 के करीब लोगों की मौत हुई थी.
चौथे महीने में पहुंच चुके इस कर्फ्यू का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस दौरान करीब 95 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों जख्मी भी हैं. एक अनुमान के मुताबिक इन तीन महीनों में कश्मीर को 10 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. जानकारों की मानें तो कश्मीर को एक दिन में 120 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इसका व्यपारियों, ट्रक मालिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है क्योंकि इस वजह से उनकी आमदनी ठप पड़ गई है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक अब तक 4318 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 925 पुलिस स्टेशनों में बंद हैं जबकि बाकी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों के हजारों जवान भी घायल हुए हैं. इससे पहले कश्मीर में 2010 में 80 दिनों की कर्फ्यू हुई थी जिसमें 112 के करीब लोगों की मौत हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर में हिंसा, कश्मीर में कर्फ्यू, बुरहान वानी, हिज्बुल मुजाहिदीन, कश्मीर, Kashmir Violence, Curfew In Kashmir, Burhan Vani, Hizbul Mujahedeen, Kashmir, Record