विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

Coronavirus: केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के दो कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आ गया, संघ के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

Coronavirus: केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के दो कर्मचारी संक्रमित
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के दो कर्मचारी कोविड 19 पॉज़िटिव मिले हैं.  तीन जून से पांच जून तक श्रम शक्ति भवन में मंत्रालय के कार्यालय बंद रहेंगे. पूरे दफ्तर का सैनेटाइजेशन किया जाएगा. सभी अधिकारी व कर्मचारी घर से काम करेंगे.

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीपीआईआईटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव मिला है. उद्योग भवन का एक कॉरीडोर सैनेटाइजेशन के लिए एक दिन बंद किया गया है. संबंधित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चौदह दिन घर पर क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आ गया है. संघ के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. संघ कार्यालय इन दिनों उदासीन आश्रम से संचालित हो रहा है. कार्यालय को सैनेटाइज किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: