Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर भारत में भी पहुंच चुका है. भारत में 30 मामले सामने आ चुके हैं. भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. भारत में ताजा मामला गुड़गांव का है जहां Paytm के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली स्थित ITBP के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. देश में जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित उनमें 16 विदेशी और 13 भारतीय हैं. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी इससे निपटने की पूर तैयारी की है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है. उधर, कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम) को 31 मार्च तक बंद रखने का केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाकियो के लिए एडवाइज़री जारी की गई है, क्योंकि अभी पेपर चल रहे हैं.
Here are Live Updates on Coronavirus in Hindi:-
Delhi Government has temporarily suspended biometric attendance in its offices in wake of #Coronavirus threat. pic.twitter.com/Ziw5eqI1pS
- ANI (@ANI) March 5, 2020
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: From tomorrow, all such schools(upto class 5th) both government & private to remain shut till March 31, in view of #CoronaVirus pic.twitter.com/qlj8NWP6rl
- ANI (@ANI) March 5, 2020
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan in Rajya Sabha makes a statement on Coronavirus: Till 4th March, there have been 29 positive cases of Coronavirus in India pic.twitter.com/HPq4DLQtuZ
- ANI (@ANI) March 5, 2020
Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash: Sale of meat, semi-cooked meat and fish has been banned in open areas in the district to ensure that #Coronavirus does not transmit through meat. Hotels and restaurants have been asked to ensure cleanliness and hygiene. pic.twitter.com/0Pox7QNYhZ
- ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2020