4 years ago
Coronavirus India Updates : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले रविवार को 88 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से भारत में COVID-19 के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में कोरोनावायरस के 41,100 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल तादाद 88,14,579 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 447 मरीज़ों के कोरोना की वजह से जान गंवाने के कारण मृतकों का कुल आंकड़ा 1,29,635 पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत, 1407 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 18 और लोगों की मौत हो 4 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 18 और लोगों की मौत हो गई है इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7372 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 18 और लोगों की मौत हो 4 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 18 और लोगों की मौत हो गई है इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7372 हो गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 870 नए मामले, सात लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 870 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,83,927 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3,090 पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 870 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,83,927 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3,090 पर पहुंच गया है.
प्रयागराज में कोविड-19 के 82 नए मरीज सामने आए, एक और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जिले में रविवार को 82 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 25,142 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जिले में रविवार को 82 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 25,142 हो गई.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 51 मरीजों की मौत; 3,053 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,053 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,31,551 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि 51 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,661 हो गयी है.
तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,819 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.58 लाख हो गई. वहीं 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,478 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,819 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.58 लाख हो गई. वहीं 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,478 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी.
हरियाणा में कोविड-19 के 1,957 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,874 हो गयी. इसके अलावा आठ और संक्रमित मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,019 हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,874 हो गयी. इसके अलावा आठ और संक्रमित मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,019 हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में रविवार को कोविड-19 का एक नया मरीज सामने आया. पिछले चार दिनों में इस बस्ती में दूसरी बार इस महामारी का मामला सामने आया है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार इस झुग्गी बस्ती में अब इस संक्रमण के मामले बढ़कर 3620 हो गये हैं, 10 नवंबर को भी एक ही नया मामला सामने आया था. इस बस्ती में 14 नवंबर को चार नये मरीजों का पता चला था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में रविवार को कोविड-19 का एक नया मरीज सामने आया. पिछले चार दिनों में इस बस्ती में दूसरी बार इस महामारी का मामला सामने आया है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार इस झुग्गी बस्ती में अब इस संक्रमण के मामले बढ़कर 3620 हो गये हैं, 10 नवंबर को भी एक ही नया मामला सामने आया था. इस बस्ती में 14 नवंबर को चार नये मरीजों का पता चला था.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2184 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2066 तक पहुंच गया जबकि रविवार को 2184 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,25,817 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2066 तक पहुंच गया जबकि रविवार को 2184 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,25,817 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 4,581 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,581 नए मामले सामने आए जबकि 6,684 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए. नए संक्रमितों में 59 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,581 नए मामले सामने आए जबकि 6,684 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए. नए संक्रमितों में 59 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,070 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,070 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या 1,88,310 हो गई, छह और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,803 पर पहुंच गई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,070 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या 1,88,310 हो गई, छह और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,803 पर पहुंच गई : स्वास्थ्य विभाग.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,544 नये मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,544 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17,47,242 हुई, इस महामारी से 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,544 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17,47,242 हुई, इस महामारी से 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,056 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,056 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 8.54 लाख हो गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. महामारी ने राज्य में अभी तक 6,868 लोगों की जान ली है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,056 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 8.54 लाख हो गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. महामारी ने राज्य में अभी तक 6,868 लोगों की जान ली है.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 26 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को 26 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,945 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 64 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को 26 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,945 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 64 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
कोविड-19 से संक्रमित होने के कुछ हफ्ते बाद अहमद पटेल आईसीयू में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी उनके परिवार ने रविवार को दी. पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी उनके परिवार ने रविवार को दी. पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
ओडिशा में कोविड-19 के 753 नए मामले, 17 और मौतें हुईं
ओडिशा में 753 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ रविवार को कोविड-19 के मामले 3,08,659 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी के कारण 17 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,527 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अमित शाह दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यूएफा ने कोरोना के कारण नार्वे मैच रद्द किया
यूरोपीय फुटबॉल संघ (यूएफा) ने कहा कि उसने नार्वे का नेशन्स लीग का मैच रद्द कर दिया है क्योंकि टीम में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है जिससे वह रोमानिया की यात्रा नहीं कर सकती.
मिजोरम में कोविड-19 के 25 नए मामले; कुल संख्या 3,393 हुई
मिजोरम में 25 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,393 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
भारतीय टीम कोरोना जांच में नेगेटिव, अभ्यास शुरू किया
भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए और खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये शनिवार को अभ्यास शुरू कर दिया. हाल ही में यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव और मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटरों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया.
Delhi कोरोना UPDATE
दिल्ली में कोरोना वायरस से 95 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 3,235 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 4.85 लाख हुई
एक्टिव मामले- 4,79,216
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 8,05,589
अब तक हुए कुल टेस्ट- 12,48,36,819
Corona India Update: कोरोना की वजह से मौत
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 447
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 447
अब तक हुई कुल मौत- 1,29,635
रिकवरी रेट- 93.09%
एक्टिव मरीज़- 5.43%
डेथ रेट- 1.47%
पॉजिटिविटी रेट- 5.1%
Corona India Update: पिछले 24 घंटों में
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 41,100, ठीक हुए मरीज- 42,156
Corona India Update: कोरोना के मामले 88 लाख के पार
देश में कोरोना के मामले 88 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 88,14,579 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
नगालैंड में मास्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
नगालैंड सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर सौ रुपये और हाथ धोने की सुविधा नहीं रखने वाले संस्थानों पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में सेना के दो कर्मियों समेत 57 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,758 हो गए.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नये मामले सामने आये
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 921 हो गयी है। इस महामारी के 288 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 105781 हो गयी है.
मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दस लाख से अधिक हुए
मेक्सिको में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंच गई है. हालांकि अधिकारियों को लगता है कि संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.