विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

Coronavirus India Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 6,767 नए मामले, मरीज़ों का आंकड़ा 1,31,868 पहुंचा

Coronavirus Updates: दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है.

Coronavirus India Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 6,767 नए मामले, मरीज़ों का आंकड़ा 1,31,868 पहुंचा
कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1.32 लाख के करीब (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पास
पिछले 24 घंटों में 147 लोगों की इस बीमारी से मौत
24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मामले आए सामने
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.  हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

मुंबई में मरीजों की संख्या 28,000 के पार
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के 2,608 नये मामले आए जबकि संक्रमण की वजह से 60 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,190 हो गई है जिनमें से 1,577 लोगों की मौत हो गई है. अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1566 नए मामले सामने आए और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 28817 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में मुंबई में 40 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 949 हो गई है.

दिल्ली में अब तक करीब 13,000 मामले आए 
दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 591 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 12,910 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 370 मरीज ठीक भी हुए. इसमें डिस्चार्ज और माइग्रेट होने वाले को भी जोड़ा गया है. अब तक कुल 6,267 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.  पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. अब तक दिल्ली में कुल 231 मरीजों की मौत हुई.

दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना
180 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 3.38 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है.

वीडियो: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डालनी होगी जीने की आदत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: