विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई. 

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

ITBP के 17 जवानों ने कोरोना को दी मात
COVID हेल्थ केयर सेंटर, लद्दाख में सफल उपचार के बाद ITBP के 17 जवानों को छुट्टी दे दी गई. 
हिमाचल प्रदेश मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.उन्होंने हाल ही में मंत्री पद की शपथ ली थी.

भारत में अब कोरोनावायरस संक्रमण के 20 लाख से ज्यादा मामले
भारत में अब कोरोनावायरस संक्रमण के 20 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है.

तमिलनाडु में कोरोना के 5,684 नए मामले दर्ज
तमिलनाडु में कोरोना के 5,684 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 6,272 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 110 मौतें हुईं हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,79,144 है, जिसमें 2,21,087 ठीक हो चुके हैं, 53,486 एक्टिव केस हैं  और 4,571 मौतें हुई हैं. 

दिल्ली में कोरोना के 1,299 नए मामले दर्ज किए गए
दिल्ली में कोरोना के 1,299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 1,008 मरीज ठीक हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है.राजधानी में कोरोना के कुल 1,41,531 मामले हो गए. जिसमें 1,27,124 मरीज रिकवर कर चुके हैं. 10,348 एक्टिव मामले हैं और 4,059 लोगों की मौत हुई है.

कोविड-19 मृत्यु दर को कम करने में प्लाज्मा थेरेपी से फायदा नहीं : विश्लेषण
कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 रोगियों का इलाज किए जाने से भी मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है. इलाज के इस तरीके के प्रभाव का आकलन करने के लिए एम्स में किए गए अंतरिम परीक्षण विश्लेषण में यह बात सामने आई है.
COVID-19: मुंबई में कोरोना से ठीक हो चुके 22 मरीज अस्पताल में फिर से हुए भर्ती
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का एक नया पहलु सामने आ रहा है. दरअसल कोरोना से जो मरीज रिकवर हो जा रहे हैं उन पर बीमारी से ठीक होने के बाद भी कोविड का असर देखा जा रहा है. मुंबई में कोरोना से ठीक होने वाले 22 मरीज फिर से अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की. दरअसल मरीज जब एक महीने बाद अस्पताल पहुंचे तो मरीजों में Pulmonary Fibrosis की शिकायत मिली. 

पाकिस्तान में कोविड-19 के 727 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 727 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,81,863 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 21 और लोगों की जान चली गई. इसके बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6,035 हो गया है.
तेलंगाना में 13 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,092 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 589 हो गई.
कर्नाटक के मंत्री ने कोविड-19 और बारिश के बीच लोगों से सावधानी बरतने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने के मद्दनेजर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और कोई भी लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन के जरिए संपर्क करने की बृहस्पतिवार को अपील की.
तेलंगाना में रोजाना कोविड-19 की 40,000 जांच की जाएंगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने रोजाना कोविड-19 की 40,000 जांच करने का निर्णय लिया है। साथ ही पूरे राज्य में आक्सीजन की सुविधा के साथ 10,000 बिस्तर तैयार रखने का फैसला लिया है. बुधवार रात में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नीत मंत्रिमंडल की बैठक में संक्रमण के प्रसार और संक्रमितों के उपचार समेत सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
आईएमए ने घरों में पृथक-वास में रहने वाले संक्रमितों के लिए एसओपी संबंधी प्रस्ताव गोवा सरकार को भेजा
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने घर में पृथक-वास में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये अमल में लाई जाने वाली विशेष संचालन प्रक्रियाओं से संबंधित प्रस्ताव गोवा सरकार को सौंपा है.

कोविड-19 : मिजोरम में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मरीजों की संख्या 537 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मरीजों में 28 आइजोल जिले, दो चम्फाई और एक-एक मामला लुंगलेई, कोलासिब और सैतुअल से सामने आए.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,699 और मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,699 और मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 40,717 हुई। 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 235 पर पहुंची: अधिकारी
कोविड-19 : इंदौर में ढील देने के बाद संक्रमितों की तादाद 8,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में प्रशासन द्वारा पाबंदियों में सिलसिलेवार ढील दिये जाने के बाद अलग-अलग गतिविधियां बहाल हो गई हैं. इसके बाद संक्रमण के नए मामलों में रोज वृद्धि देखी जा रही है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 157 नए मामले मिलने के बाद जिले में इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 8,014 पर पहुंच गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में नौ-नौ लोगों की मौत हुई.
अहमदाबाद में कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत
अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी. हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई.

देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई.
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 10,128 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में  कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,86,461 हो गई है. लगातार तीन दिन तक 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद 31 जुलाई के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आयी थी.
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 100 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,804 हो गई है. वहीं राज्य में अभी तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज दिन में 5,407 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 49 वर्षीय अधिकारी 176वीं बटालियन से जुड़े थे जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है. देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में यह कोविड-19 महामारी के कारण 21 वीं मौत है. सीआरपीएफ में बुधवार को कोविड-19 के 99 नए मामले पता चले.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com