Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 30,570 नए केस सामने आए हैं, और कुल 431 लोगों की मौत हुई है. देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है. उधर, भारत में इस वक्त रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत है, और पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कुल मिलाकर 3,25,60,474 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है.
बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,33,16,755 हो गई है. कोरोना से अब तक 4.43 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 51 हजार से अधिक है. पुडुचेरी में ढील के साथ कोविड लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है. सब्जी, फलों की दुकानें सुबह 5 बजे खुल सकती हैं. रात 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस उच्च अनुपात में गर्भवती महिलाओं को संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है. अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है.
कोविड-19 के गुजरात में 22 और हरियाणा में नौ नए मामले सामने आए हैं. दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. गुजरात में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,677 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में गुरुवार तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गुरुवार को शाम सात बजे तक टीके की 57 लाख से ज्यादा (57,11,488) खुराक दी जा चुकी थी.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें वह गोवा की जनता को संबोधित कर उन्हें राज्य में सभी लाभार्थियों को कम से कम एक टीका लगाए जाने पर बधाई देंगे.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,108 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,65,191 हो गई. वहीं 18 मीरजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 37,555 हो गई.
Karnataka reports 1,108 fresh #COVID19 infections, 809 recoveries and 18 deaths today
- ANI (@ANI) September 16, 2021
Total cases: 29,65,191
Total recoveries: 29,11,434
Death toll: 37,555
Active cases: 16,174 pic.twitter.com/G8RVxsdPR0
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि पटियाला में नव स्थापित कोविड-19 जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला में परीक्षण किए गए करीब 150 नमूनों में कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप का पता नहीं चला है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए जबकि 178 मरीजों की जान चली गई. इस दौरान 26,563 लोग ठीक भी हुए. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,86,190 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1,21,486 टेस्ट कि गए.
Kerala reports 22,182 fresh #COVID19 infections, 26,563 recoveries and 178 deaths today.
- ANI (@ANI) September 16, 2021
Active cases: 1,86,190
Total recoveries: 42,36,309
Death toll: 23,165
1,21,486 samples tested in the last 24 hours
देश में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 67.79 प्रतिशत केरल से थे, यह एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीजों वाला एक मात्र राज्य. सरकार ने कहा कि भारत के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा जबकि 32 जिलों में यह 5-10 प्रतिशत के बीच.
एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दो गज यानी करीब साढ़े छह फुट की शारीरिक दूरी वायरस ले जाने वाले वायुजनित एयरोसॉल के प्रसार को पर्याप्त रूप से रोकने के लिए काफी नहीं हो सकती. अध्ययन के परिणाम दर्शाते हैं कि शारीरिक दूरी सांस के माध्यम से अंदर लिए जाने वाले एयरोसॉलों (सूक्ष्म कणों) को रोकने के लिए काफी नहीं है और इसे मास्क पहनने तथा हवा के आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था यानी वेंटिलेशन जैसी अन्य नियंत्रण रणनीतियों के साथ लागू किया जाना चाहिए.