विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 30,570 नए केस सामने आए हैं, और कुल 431 लोगों की मौत हुई है. देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है. उधर, भारत में इस वक्त रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत है, और पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कुल मिलाकर 3,25,60,474 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है.

बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,33,16,755 हो गई है. कोरोना से अब तक 4.43 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 51 हजार से अधिक है. पुडुचेरी में ढील के साथ कोविड लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है. सब्जी, फलों की दुकानें सुबह 5 बजे खुल सकती हैं. रात 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. 

गर्भवती महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम अधिक: आईसीएमआर अध्ययन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस उच्च अनुपात में गर्भवती महिलाओं को संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है. अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है.
कोविड-19 के गुजरात में 22 और हरियाणा में नौ नए मामले सामने आये
कोविड-19 के गुजरात में 22 और हरियाणा में नौ नए मामले सामने आए हैं. दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. गुजरात में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,677 हो गई.
अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 77 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में गुरुवार तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गुरुवार को शाम सात बजे तक टीके की 57 लाख से ज्यादा (57,11,488) खुराक दी जा चुकी थी.
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर गोवावासियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें वह गोवा की जनता को संबोधित कर उन्हें राज्य में सभी लाभार्थियों को कम से कम एक टीका लगाए जाने पर बधाई देंगे.

कर्नाटक में कोरोना के 1,108 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,108 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,65,191 हो गई. वहीं 18 मीरजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 37,555 हो गई.

पंजाब में कोविड जीनोम अनुक्रमण की नयी प्रयोगशाला पटियाला में स्थापित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि पटियाला में नव स्थापित कोविड-19 जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला में परीक्षण किए गए करीब 150 नमूनों में कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप का पता नहीं चला है.
केरल में कोरोना वायरस के 22,182 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए जबकि 178 मरीजों की जान चली गई. इस दौरान 26,563 लोग ठीक भी हुए. राज्य में एक्ट‍िव मामलों की संख्या 1,86,190 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1,21,486 टेस्ट कि गए.

34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा : सरकार
देश में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 67.79 प्रतिशत केरल से थे, यह एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीजों वाला एक मात्र राज्य. सरकार ने कहा कि भारत के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा जबकि 32 जिलों में यह 5-10 प्रतिशत के बीच.
दो गज की दूरी घर के अंदर वायरस से प्रसार को रोकने के लिए काफी नहीं : अध्ययन
एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दो गज यानी करीब साढ़े छह फुट की शारीरिक दूरी वायरस ले जाने वाले वायुजनित एयरोसॉल के प्रसार को पर्याप्त रूप से रोकने के लिए काफी नहीं हो सकती. अध्ययन के परिणाम दर्शाते हैं कि शारीरिक दूरी सांस के माध्यम से अंदर लिए जाने वाले एयरोसॉलों (सूक्ष्म कणों) को रोकने के लिए काफी नहीं है और इसे मास्क पहनने तथा हवा के आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था यानी वेंटिलेशन जैसी अन्य नियंत्रण रणनीतियों के साथ लागू किया जाना चाहिए. 
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 431 की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 431 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है, जिसके साथ ही भारत में COVID-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 443,928 हो चुका है. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 284 लोगों की मौत हुई थी, सो, गुरुवार को मौतों के मामले 51.8 प्रतिशत बढ़ गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 64,51,423 वैक्सीनेशन

देश में पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है.
देश में वीकली पोजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी

देश में वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.
देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.64 प्रतिशत

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64% है. पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल  3,25,60,474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस सामने आए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस सामने आए और 431 लोगों की मौत हुई. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है.
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 706 मरीज बुधवार को स्वस्थ हो गए. राज्य में आठ कोविड मरीजों की मौत हो गई. असम में अब एक्टिव केस 4,049 हैं. अब तक कुल 5,85,435 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से कुल 5,775 लोगों की मौत हुई है.
मेरठ में 130 दिनों के बाद एक COVID-19 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल पाई. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर अवनीत राणा ने कल एएनआई से कहा, "वे 28 अप्रैल को COVID पॉजिटिव पाए गए थे. शुरुआत में उन्हें घर पर रखा गया था लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था." अस्पताल से घर आए मरीज विश्वास सैनी ने कहा कि इतने लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. जब मैंने लोगों को अस्पताल में मरते देखा, तो मैं चिंतित हो गया, लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझे प्रेरित किया और मुझे स्वस्थ होने पर ध्यान देने के लिए कहा.
दिल्ली में कोविड-19 टीके का मौजूदा भंडार नौ दिनों तक के लिए शेष है. टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार 14 सितंबर को लोगों को टीके की 1.64 लाख खुराक दी गई, जिनमें से 1.01 लाख पहली खुराक थी जबकि 63,176 दूसरी खुराक थी. बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में अब तक लोगों को 1.53 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें बताया गया कि शहर में बुधवार की सुबह नौ दिन का भंडार शेष था, जिसमें कोवैक्सीन की 1,06,225 खुराक और कोविशील्ड की 13,97,030 खुराक हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com