भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है. पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,58,75,790 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 8 लाख पार हो गई है. अभी 8,21,446 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,45,70,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 11,089 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के आजमगढ़, गोंडा, मेरठ, मुरादाबाद और कानपुर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,937 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में मंगलवार को कोविड-रोधी टीके की 76,68,282 खुराक लगायी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को 31 जनवरी तक के लिए पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू समेत कोविड संबंधी अन्य पाबंदियां लागू कर दी. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एक आदेश में कहा कि 12 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 6, 97,775 हो गए वहीं दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,045 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,496 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 29 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि देखी गई और संक्रमण की दर 5.69 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 2,837 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 22 जून से अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,160 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,06,803 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,539 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1,550 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,186 से बढ़कर 5,476 हो गई और इसके साथ ही संक्रमण के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 2,34,835 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
महानगर मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,647 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि दो लोगों को इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 25.65% है. 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है.