विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है. पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,58,75,790 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 8 लाख पार हो गई है. अभी 8,21,446 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,45,70,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया. 
 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

यूपी में कोरोना के और पांच मरीजों की मौत, 11,089 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 11,089 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के आजमगढ़, गोंडा, मेरठ, मुरादाबाद और कानपुर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,937 हो गई है.
देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में मंगलवार को कोविड-रोधी टीके की 76,68,282 खुराक लगायी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
अरुणाचल में 31 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू और अन्य कोविड संबंधी पाबंदियां लागू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को 31 जनवरी तक के लिए पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू समेत कोविड संबंधी अन्य पाबंदियां लागू कर दी. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एक आदेश में कहा कि 12 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
तेलंगाना में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 6, 97,775 हो गए वहीं दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,045 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,496 हो गयी.

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,837 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 29 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि देखी गई और संक्रमण की दर 5.69 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 2,837 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 22 जून से अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,160 नए मामले, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,160 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,06,803 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,539 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,550 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1,550 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,186 से बढ़कर 5,476 हो गई और इसके साथ ही संक्रमण के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 2,34,835 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राजस्थान में कोविड के 6366 नये मामले, संक्रमण से और चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोविड के 6,366 नये मामले सामने आये जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और चार मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक राज्य कोविड के 6,366 मामले सामने आए जिनमें जयपुर से 2166, जोधपुर से 711, कोटा से 446, अलवर से 411, उदयपुर से 403, भरतपुर से 365 और बीकानेर से 255 संक्रमित शामिल हैं.
मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 11647 नए केस
महानगर मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,647 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि दो लोगों को इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
दिल्‍ली में कोरोना के 21000 से ज्‍यादा नए मामले, 24 घंटों में 23 मरीजों की गई जान
देश की राजधानी दिल्‍ली में  पिछले 24 घंटों में 21 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं. दिल्‍ली में मंगलवार को 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 25.65% है. 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 655 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 655 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,866 हो गई. हालांकि, संक्रमण दर घट कर 16.51 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 31.15 प्रतिशत दर्ज की गई थी. (भाषा) 
गंभीर बीमारियों से पीड़ित कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर करें: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने परामर्श जारी कर सभी अस्पतालों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर ही करें. परामर्श में कहा गया है कि दिल्ली में पिछले हफ्ते से कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि देखी गई हैं. (भाषा) 

लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कोविड की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 92 वर्षीय गायिका को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया और उनके लक्षण मामूली हैं. (भाषा) 

दिल्ली में जनवरी अंत तक रोज़ाना 58-60,000 आ सकते हैं कोरोना केस : सरकारी सूत्र
दिल्‍ली में जनवरी के आखिर तक कोरोना के 58 से 60 हजार मामले रोजाना सामने आ सकते हैं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. साथ ही दिल्‍ली एनसीआर में एक साथ पाबंदियां लागू करने का सुझाव भी दिया गया है. 
दिल्‍ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ वर्क फ्रॉम होम होगा
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालय बंद होंगे. इसे लेकर डीडीएमए ने आदेश जारी किया है. निजी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.  
महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले, राजस्‍थान दूसरे नंबर पर
देश में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं. अब तक महाराष्ट्र में 1247, राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं. 

देश में 208 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक
देश में 208 दिनों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 8,21,446 हो गई है. 
देश में ओमिक्रॉन के 428 नए मामले आए सामने, कुल मामले बढ़कर 4,461 हुए
देश में ओमिक्रॉन के 428 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक ओमिक्रॉन के कुल 4,461 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,711 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 
भारत में COVID-19 मामलों में 6.5% कमी, पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस
भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है. पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. 
Omicron Vaccine के मार्च में तैयार हो जाने की उम्मीद
दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) को उम्मीद है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को टारगेट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन मार्च में तैयार हो जाएगी. कंपनी के प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी. (एएफपी)
यूपी में कोरोना संक्रमण के 8,334 नये मामले, चार मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,334 नये मामले सामने आए हैं , वहीं चार मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 8,334 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण से जान गंवाने वालों में मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और सोनभद्र जिले के एक-एक मरीज हैं. (भाषा) 
राजस्थान में कोरोना के 6095 नए मामले, राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह भी संक्रमित
राजस्थान में सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं इस संक्रमण से राज्य में दो और मरीजों की मौत हो गई. कोटपूतली से कांग्रेस विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. (भाषा) 
बंगाल में मामलों में गिरावट, विशेषज्ञों ने परीक्षण की कम संख्या को लेकर चेताया
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,286 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 5,001 कम थे. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,74,332 हो गए हैं. रविवार को पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 24,287 मामले सामने आए थे. (भाषा) 
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4120 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है. राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com