विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2021

कोरोना ने श्वसन तंत्र की जगह मरीजों के मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाया : अध्ययन

‘द लैंसेट’ पत्रिका में छपे शोध पत्र के मुताबिक, 28 अप्रैल से पहले कोविड-19 के 2000 मरीजों में मतिभ्रम और कोमा में जाने की घटनाओं पर नजर रखी गई. यह अध्ययन 14 देशों के 69 आईसीयू के मरीजों पर किया गया.

कोरोना ने श्वसन तंत्र की जगह मरीजों के मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाया : अध्ययन
Covid-19 के मरीजों पर यह अब तक का सबसे बड़ा अध्ययन था
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने शुरुआती दिनों में श्वसन तंत्र के मुकाबले मरीजों के मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाया. कोविड-19 (Covid-19) महामारी पर हुए अब तक के सबसे बड़े अध्ययन में कहा गया है कि आईसीयू (ICU) में भर्ती मरीजों को श्वांस संबंधी गंभीर परेशानी के मुकाबले दिमाग के ठीक से कार्य नहीं करने की दिक्कत अधिक हुई. इससे मरीजों में मतिभ्रम या उनके कोमा में जाने की स्थिति पैदा हुई.

‘द लैंसेट' पत्रिका में छपे शोध पत्र के मुताबिक, अध्ययन के दौरान 28 अप्रैल से पहले कोविड-19 के 2000 मरीजों में मतिभ्रम और कोमा में जाने की घटनाओं पर नजर रखी गई. यह अध्ययन 14 देशों के 69 आईसीयू के मरीजों पर किया गया. अमेरिका स्थित वांडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में यह अनुसंधान हुआ. इसमें कहा गया है कि शामक औषधि (Sedative Drugs) और परिवार से मिलने पर रोक के कारण इन मरीजों के मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर बुरा असर पड़ा. आईसीयू में मतिभ्रम का संबंध इलाज के भारी खर्च एवं मौत के खतरे से जुड़ा है. लंबे समय तक आईसीयू में रहने से डिमेंशिया हो सकता है.

अध्ययन के मुताबिक, इन मरीजों में 82 प्रतिशत 10 दिनों तक लगभग कोमा की स्थिति में रहे. जबकि 55 प्रतिशत में तीन दिन तक मतिभ्रम की स्थिति बनी रही. वैज्ञानिकों ने कहा कि आईसीयू में भर्ती मरीजों के दिमाग के गंभीर रूप से काम नहीं करने की स्थिति औसतन 12 दिनों तक बनी रही. वीयूएमसी में कार्यरत और अनुसंधान पत्र के सह लेखक ब्रेंडा पन ने कहा कि दिमाग के ठीक से काम नहीं करने की गंभीर परेशानी अन्य बीमारियों की वजह से आईसीयू में भर्ती मरीजों के मुकाबले कोविड के मरीजों में दोगुनी थी. मरीजों की देखभाल भी वजह है क्योंकि महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर भारी दबाव था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com