
आधार कार्ड की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंपनियों को जारी किए गए विशेष आदेश
बीते कुछ दिनों से मिल रही थी शिकायत
गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गई
यह भी पढ़ें: पैन आधार से जुड़ पाया है या नहीं, कोई संशय हो तो इन दो आसान तरीकों से चेक कर लें
जानकारी के अनुसार वह ऐसा करके दूसरे लोगों को सिम कार्ड जारी कर रहे हैं या किसी अनजान का सत्यापन करा रहे हैं. प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें. साथ ही अपने विशेष आदेश में प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें: TSPSC TRT admit card जारी, ऐसे करें आप डाउनलोड
इस सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से सम्बद्ध है या नहीं. इसके साथ ही वह यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं. प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि सभी दूरसंचार कंपनियों से 15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है.
VIDEO: खराब हो सकता है आपका आधार कार्ड.
उल्लेखनीय है कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों का आधार के लिए नामांकन हो चुका है जो कि12 अंकों की विशिष्ट संख्या है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं