विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

कांग्रेस ने 'पद्मावत' मुद्दे पर ईरानी की चुप्पी पर निशाना साधा

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि हिंसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं.

कांग्रेस ने 'पद्मावत' मुद्दे पर ईरानी की चुप्पी पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग को रोकने के प्रयासों को 'निंदनीय' बताया और पूरे मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, "'पद्मावत' की रिलीज को रोकने के लिए गुंडागर्दी नीचता, निंदनीय और पूरी तरह से घृणास्पद है." 

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि हिंसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं.

तिवारी ने कहा, "प्रश्न यह है कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से फिल्म की स्क्रीनिंग को हरी झंडी मिलने के बाद भी मुख्य रूप से भाजपा शासित राज्यों में ही ऐसा क्यों हो रहा है? क्या 'पद्मावत' के परे भी कुछ रचा जा रहा है? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सीबीएफसी की मंजूरी को लागू करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रहा?"

फिल्म की रिलीज को लेकर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हुई हिंसा के मद्देनजर तिवारी ने यह ट्वीट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
कांग्रेस ने 'पद्मावत' मुद्दे पर ईरानी की चुप्पी पर निशाना साधा
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com