बिहार में विधानसभा चुनावों की दस्तक से पहले राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है. चुनाव से पहले 'आरक्षण' के मुद्दे को एक बार फिर धार देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में, बिहार की राजधानी पटना में 'आरक्षण (Reservation)' को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उन्हें 'अवतार' की तरह दिखाया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने यह पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है कि 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार.'
Bihar: Poster with Congress leader Rahul Gandhi's picture and 'Aarakshan khatm nahi hone denge avtaar' written on it, put by party's local leaders, in Patna. pic.twitter.com/baV6MPCfKR
— ANI (@ANI) February 20, 2020
राहुल के बाद प्रियंका गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- आरक्षण खत्म करने की कोशिश में है BJP
हाल ही में राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर BJP और RSS पर हमला बोलते हुए कहा था कि RSS और BJP की जो विचारधारा है वो आरक्षण के खिलाफ है और वो किसी न किसी तरह आरक्षण को भारत के संविधान से निकालना चाहते हैं. कोशिश होती रहती है. RSS और BJP वाले जितने भी सपने देख लें, आरक्षण को हम कभी नहीं मिटने देंगे क्योंकि आरक्षण संविधान का हिस्सा है.'
आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने केंद्र सरकार को घेरा, लगाया उपेक्षा करने का आरोप
बता दें कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. उनके इस बयान पर विरोधी दलों ने चुनाव में जमकर बुनाया था और बीजेपी को हराने में कामयाब रहे थे.
वीडियो:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं