
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की फाइल फोटो
बेंगलुरु:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रत्येक मंत्री के कार्यालय में आरएसएस के पदाधिकारियों को 'तैनात' किया गया है तथा नरेंद्र मोदी मंत्रालय के सदस्य स्वतंत्र निकाय नहीं हैं।
शर्मा ने कहा, '..नियंत्रण करने वाला आरएसएस है। आरएसएस कहता है कि वह एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है। वे सत्तारूढ़ पार्टी नहीं हैं, लेकिन वे बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति करते हैं। वे तय करते हैं कि कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा।'
उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मंत्रालय में आरएसएस पदाधिकारी हैं जो केंद्रीय सरकार में तैनात हैं। मंत्री स्वतंत्र निकाय नहीं हैं।'
मोदी पर सत्ता को अपने पास केंद्रित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'यदि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शिक्षा से परमाणु विज्ञान तक तथा अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर अर्थव्यवस्था एवं विदेशी नीति तक सब कुछ जानता है तो वह हैं, नरेंद्र मोदी।'
शर्मा ने कहा, '..नियंत्रण करने वाला आरएसएस है। आरएसएस कहता है कि वह एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है। वे सत्तारूढ़ पार्टी नहीं हैं, लेकिन वे बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति करते हैं। वे तय करते हैं कि कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा।'
उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मंत्रालय में आरएसएस पदाधिकारी हैं जो केंद्रीय सरकार में तैनात हैं। मंत्री स्वतंत्र निकाय नहीं हैं।'
मोदी पर सत्ता को अपने पास केंद्रित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'यदि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शिक्षा से परमाणु विज्ञान तक तथा अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर अर्थव्यवस्था एवं विदेशी नीति तक सब कुछ जानता है तो वह हैं, नरेंद्र मोदी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, आनंद शर्मा, नरेंद्र मोदी, आनंद शर्मा का पीएम का आरोप, आरएसएस, कार्यालय में आरएसएस के लोग, Congress, Anand Sharma, Narendra Modi, RSS, RSS Functionries In Every Ministry