नई दिल्ली:
कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई में संकट के जारी रहने के बीच कांग्रेस आला कमान ने बागी नेता हरीश रावत को उनका उचित हक दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया लेकिन विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री के पद से बदलने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए जिन लोगों के नाम पर विचार किया जा रहा है उनमें रावत की पत्नी रेणुका भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की वरिष्ठ विधायक इंदिरा हृदयेश, पूर्व सांसद महेंद्र पाल और सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी के नाम पर भी इस सीट के लिए विचार चल रहा है।
सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने साफ कर दिया कि फिलहाल आला कमान राज्य में किसी को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘आला कमान रावत को उनका हक देना चाहता है’ लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बहुगुणा को उचित विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री चुना गया था।
कांग्रेस महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए जिन लोगों के नाम पर विचार किया जा रहा है उनमें रावत की पत्नी रेणुका भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की वरिष्ठ विधायक इंदिरा हृदयेश, पूर्व सांसद महेंद्र पाल और सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी के नाम पर भी इस सीट के लिए विचार चल रहा है।
सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने साफ कर दिया कि फिलहाल आला कमान राज्य में किसी को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘आला कमान रावत को उनका हक देना चाहता है’ लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बहुगुणा को उचित विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री चुना गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं