विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

VIDEO: कांग्रेस ने मनाया 'जुमला दिवस', कहा-गंगा इतनी साफ की डुबकी लगाएंगे तो पीएम की तस्वीर दिखेगी

कांग्रेस ने रोजगार सृजन करने और भ्रष्टाचार रोकने में कथित रूप से नाकाम रहने को लेकर 'अप्रैल फूल' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तंज कसते हुए आज के दिन को जुमला दिवस बताया.

VIDEO: कांग्रेस ने मनाया 'जुमला दिवस', कहा-गंगा इतनी साफ की डुबकी लगाएंगे तो पीएम की तस्वीर दिखेगी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने रोजगार सृजन करने और भ्रष्टाचार रोकने में कथित रूप से नाकाम रहने को लेकर 'अप्रैल फूल' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तंज कसते हुए आज के दिन को जुमला दिवस बताया. मुख्य विपक्षी पार्टी ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी पर भी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, 'डीजल की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे मूल्य पर है, जबकि पेट्रोल की कीमत चार साल में सबसे ज्यादा है.'
 
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'ब्रेकिंग न्यूज' की शैली में जारी एक वीडियो में प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया है. हिंदी में वॉयस ओवर वाले 70 सेकंड के वीडियो में कहा गया है, 'नोटबंदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक का सफाया कर सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दिया.' वीडियो में कहा गया, 'मोदी सरकार ने 200 करोड़ रोजगार का सृजन किया और अब मंगल से एलियन भी भारत में काम कर रहे हैं, जबकि रोबोट स्मार्ट सिटी में कचरा एकत्र कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में छात्रों के बीच राहुल ने नोटबंदी, GST और नीरव मोदी के बहाने सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना पर चुटकी लेते हुए वीडियो में कहा गया, 'गंगा का पानी अब इतना साफ हो गया है कि आप डुबकी लगाकर मोदी की तस्वीर देख सकते हैं.' पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कई मुद्दों पर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com