विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

व्यापमं में घिरे सीएम शिवराज बोले, त्रेता युग में भी थे कुछ जलने वाले लोग

व्यापमं में घिरे सीएम शिवराज बोले, त्रेता युग में भी थे कुछ जलने वाले लोग
फाइल फोटो
भोपाल: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटले के कारण विवादों में आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही अंदाज में विरोधियों पर वार किया और कहा कि 'त्रेता युग में भी जलने वाले कुछ हुआ करते थे।'

राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में शनिवार की शाम को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के उपन्यास 'परितप्त लंकेश्वरी' के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के दिल की बात आखिरकार जुबां पर आ ही गई। इन दिनों राज्य का व्यापमं घोटाला देश की सुर्खियां बना हुआ है और 48 मौतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा है। चौहान पिछले कई दिनों से कांग्रेस पर राज्य और अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते आ रहे हैं।

चौहान ने लोकार्पण समारोह में कहा, 'त्रेता युग में भी जलने वाले लोग हुआ करते थे।' उनके कहने का आशय यह था कि ईर्ष्या करने वाले तब भी थे, लेकिन अब लोग सवाल करने लगे हैं।

चौहान की यह बात सुनते ही आयोजन स्थल जब ठहाकों से गूंज उठा तो उन्हें लगा कि इस वाक्य को राज्य के राजनीतिक हालात से जोड़ दिया जाएगा, तब उन्होंने स्पष्ट किया, 'मेरे कहने का मतलब और कुछ नहीं था, इस तरह के लोग तो हमेशा रहते आए हैं चाहे त्रेता युग हो या द्वापर युग।'

इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सरकार के कई मंत्री व संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यावसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, व्यापमं, शिवराज सिंह चौहान, त्रेता युग, VYAPAM, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan, Treta Yug
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com