विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा : पर्रिकर चार मई को संसद के समक्ष तथ्य रखेंगे

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा : पर्रिकर चार मई को संसद के समक्ष तथ्य रखेंगे
मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि विवादास्पद अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में चार मई को वह संसद के समक्ष विस्तृत ब्यौरे के साथ सभी तथ्यों को पेश करेंगे।

एक समारोह के इतर उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं संसद के समक्ष बुधवार को हेलीकॉप्टर सौदे के बारे में विस्तृत ब्यौरा और तथ्यों को रखूंगा। मैं विस्तृत घटनाक्रम रखूंगा जिसमें बताउंगा कि किस तरह और कैसे कंपनी के मुताबिक नियमों और प्रावधानों में ढील दी गई।’’

'मैं मीडिया को विस्तार से जानकारी नहीं दूंगा'
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को रिश्वत मिली वे अपने ऊपर अभियोजन चलाने के लिए सबूत नहीं छोड़ेंगे लेकिन हमें इसे साबित करना है (कि रिश्वत ली गई)।’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमें हर चीज साबित करनी है। चूंकि मामले को संसद के समक्ष रखा जाएगा इसलिए मैं मीडिया को विस्तार से जानकारी नहीं दूंगा।’’

पर्रिकर ने पूछा, ‘‘कंपनी के खिलाफ 2014 तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? तत्कालीन संप्रग सरकार ने कंपनी को काली सूची में क्यों नहीं डाला?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि संप्रग सरकार के आदेश को दिखाएं कि अगस्तावेस्टलैंड कंपनी को काली सूची में डाला गया। पहले उन्हें जवाब देने दीजिए कि उसे क्यों नहीं प्रतिबंधित किया गया। हमारी सरकार (राजग) के समय में इसे प्रतिबंधित किया गया।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chopper Deal Scam, Manohar Parrikar, Agusta Chopper Scam, अगस्ता वेस्टलैंड, मनोहर पर्रिकर, हेलीकॉप्टर घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com